Breaking News featured देश

धोखाधड़ी के मामले में फंसे शिल्पा और राज कुंद्रा, मुंबई में केस दर्ज

shilpa raj kundra धोखाधड़ी के मामले में फंसे शिल्पा और राज कुंद्रा, मुंबई में केस दर्ज

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर से सुर्खियों में है। उनके खिलाफ मुंबई के भिंवड़ी पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। कुंद्रा की कंपनी पर भालोटिया एक्सपोर्ट कंपनी ने पैसे ना देने का आरोप लगाया है।

shilpa raj kundra धोखाधड़ी के मामले में फंसे शिल्पा और राज कुंद्रा, मुंबई में केस दर्ज

पैसों का नहीं किया भुगतान:-

इस एक्सपोर्ट कंपनी का कहना है कि कुंद्रा की ने 24 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया है। ये मामला ना सिर्फ शिल्पा और कुंद्रा बल्कि उनके पार्टनर्स दर्शित इंद्रवन शाह के साथ-साथ उदय कोठारी के खिलाफ भी दर्ज करवाया गया है। इस संबंध में एक अधिकारी कहा कहना है कि बिग डील कंपनी जिसके निर्देशक शेट्टी और कुंद्रा की है उन्होंने टीवी पर ऐड के जरिए भालोटिया टेक्सटाइल्स की तरफ से बेडशीट की ब्रिकी के लिए ग्राहकों से पैसे एकत्रित किए लेकिन उन पैसों का भुगतान भालोटिया टेक्सटाइल्स को नहीं किया।

खरीदी थी एक करोड़ की बेडशीट्स:-

कंपनी ने जुलाई 2015 में मार्च 2016 के बीच करीबन एक करोड़ की बेडशीट्स खरीदी थी। पेमेंट करते समय शिल्पा की कंपनी ने एक करोड़ में से 5 लाख रुपये काट कर भालोटिया एक्सपोर्ट कंपनी को भुगतान किया। वेंडर और एंग्रीमेंट के नाम पर पांच लाख रुपये काटे गए थे जिसके बाद भालोटिया एक्सपोर्ट कंपनी के मालिक रवि भालोटिया ने कंपनी से सारे संबंध खत्म कर लिए थे। लेकिन शिल्पा की कंपनी ने बेडशीट लेने के लिए भालोटिया को फिर से राजी कर लिया था।

इस बार से सौदे में शिल्पा की कंपनी ने 24 लाख 12 बजार 877 रुपये की बेडशीट्स भिवंडी से खरीदी थी। लेकिन चादरों को लेने के बाद दोबारा वो फिर से दिखाई नहीं दिए। हालांकि रवि ने शिल्पा कई बार ईमेल और फोन भी किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद तंग आकर उन्होंने केस दर्ज करवाया है।

Shipra धोखाधड़ी के मामले में फंसे शिल्पा और राज कुंद्रा, मुंबई में केस दर्ज (शिप्रा सक्सेना)

Related posts

श्रद्धा हत्याकांड: आरोपी आफताब की आज साकेत कोर्ट में पेशी, रिमांड की पुलिस करेगी मांग

Rahul

बिहार में जानलेवा राजनीति, भाजपाइयों ने पप्पू यादव समर्थकों को पीटा

Trinath Mishra

लखनऊ: सीएम योगी ने IT CELL से कहा, कम शब्दों में प्रभावी TWEET करें…

Shailendra Singh