उत्तराखंड क्राइम अलर्ट

Crime Alert: कहीं आपके नाम से भी किसी ने नहीं लिया फर्जी लोन?

WhatsApp Image 2021 09 04 at 10.04.50 AM 1 Crime Alert: कहीं आपके नाम से भी किसी ने नहीं लिया फर्जी लोन?

जरा सोचिए अगर आप बैंक में लोन लेने जाएं और आपको पता चले कि आप पहले से ही उस बैंक के कर्जदार हैं तो सोचिए क्या होगा। जाहिर है आपके होश उड़ जाएंगे, ऐसा कुछ हुआ देहरादून के रहने वाले सीपी डंग के साथ, जब वो अपने लिए बैंक से लोन मांगने पहुंचे थे।

ये मामला टिहरी गढ़वाल का जहां धोखाधड़ी की इस कहानी ने सबके होश उड़ा दिए हैं। जिसमें तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है।

 

WhatsApp Image 2021 09 04 at 10.04.50 AM Crime Alert: कहीं आपके नाम से भी किसी ने नहीं लिया फर्जी लोन?

 

यह है मामला

दरअसल देहरादून के कर्जन रोड के रहने वाले सीपी डंग ने धोखाधड़ी का ये मामला दर्ज करवाया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक जब उन्होंने किसी काम के लिए बैंक से लोन लेना चाहा तो उसे पता चला कि उसके नाम से पहले ही 70 लाख का लोन लिया गया है। जिसे अभी तक चुकाया नहीं गया है। पूछताछ के बाद इसका खुलासा हुआ।

शिकायत के मुताबिक शिकायतकर्ता ने अपनी संपत्ति के कागजात ऋषिकेश के होटल में रखे के ऑफिस में रखे थे। और जब उसे ऋण की जरूरत पड़ी तो वो उन्होंने LIC में एप्लाई किया। LIU जांच हुई तो पता चला की इंडियाबुल कंपनी से पहले ही उन कागजातों पर लोन हुआ है। जिसमे उनके और सुनील डंग के फर्जी साइन थे।

भाई पर ही लगा है आरोप

पूछताछ मेों पता चला कि सीपी डंग के की एक भाई मोहनलाल डंग ने फर्जी साइन कर बैंक से लोन लिया था और कागजात सीपी डंग के थे, आरोपियों में मोहन लाल डंग का बेटा और पत्नी भी हैं।

इन लोगों पर FIR हुई दर्ज

शिकायतकर्ता सीपी डंग  ने मोहन लाल डंग, सुमन्त डंग और पूजा डंग के खिलाफ पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। हालांकि यह मामला 2015 और 2016 का बताया जा रहा है।

 

 

WhatsApp Image 2021 09 04 at 10.04.50 AM 1 Crime Alert: कहीं आपके नाम से भी किसी ने नहीं लिया फर्जी लोन?

जिसमें 70 लाख तक का फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है।

 

WhatsApp Image 2021 09 04 at 10.04.50 AM 2 Crime Alert: कहीं आपके नाम से भी किसी ने नहीं लिया फर्जी लोन?

Related posts

Har Ghar Tiranga: ITBP जवानों ने उत्तराखंड में 13 हजार फीट की ऊंचाई पर फहराया तिरंगा

Nitin Gupta

इलाहाबाद बैंक की जोनल हेड, सीमा नांरग ने मुख्यमंत्री रावत से भेंट की

mahesh yadav

उत्तराखंड के नए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरप्रीत सिंह

Neetu Rajbhar