Breaking News राज्य

धोखाधड़ी: फ्लिपकार्ट के डिब्बे में एप्पल की जगह निकला लक्स साबून का पैक

crime धोखाधड़ी: फ्लिपकार्ट के डिब्बे में एप्पल की जगह निकला लक्स साबून का पैक
रोहतक। हरियाणा के रोहतक में ठगी से जुड़ा एक मामला सामने आया है। यहां के फरमाणा गांव के रहने वाले मनोज उस समय हक्के-बक्के रह गए जब उन्हें फ्लिपकार्ट से आए डब्बे में एप्पल की जगह लक्स साबून का पैकेट मिला। दरअसल मनोज ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट के जरिए 30 हजार रुपये का एप्पल का फोन मंगवाया था, लेकिन उनके पास डिब्बे में फोन नहीं बल्कि लक्स साबून का पैक आया। इस वारदात के बाद मनोज ने कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा दिया है।
crime धोखाधड़ी: फ्लिपकार्ट के डिब्बे में एप्पल की जगह निकला लक्स साबून का पैक
मनोज ने बताया कि उसने 30 हजार रुपये का एप्पल का फोन मंगवाया था, कोरियर बॉय उसका पार्सल लेकर उसके दफ्तर पहुंच गया। मनोज ने बताया कि मैंने कोरियर बॉय को 30 हजार रुपये देकर उसके सामने ही जब डिब्बा खोला तो देखा की उसमें फोन की बजाए लक्स साबून के चार पैकेट और एक लाइफबॉय साबून का पैकेट रखा हुआ है। मनोज ने कहा कि इसको लेकर उन्होंने कोरियर कंपनी और फ्लिपकार्ट को फोन किया,लेकिन इन दोनों ने मेरी बात पर कोई सुनवाई नहीं की। मनोज ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। वहीं शहर के थाना प्रभारी एएसआई रामनिवास का कहना है कि जांच जारी है और पुलिस मामले की सुनवाई कर रही है।

Related posts

कश्मीर में सोमवार से 40 लाख पोस्टपेड मोबाइल फोन हो जायेंगे चालू

Trinath Mishra

राजस्थान विधानसभा चुनाव, कौन बनेगा राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष, इनके नाम की चर्चा

mohini kushwaha

महर्षि यमदग्नि हरिद्वार यात्रा पर, जानें क्या कारण है इस खास यात्रा के पीछे

bharatkhabar