featured यूपी

लखनऊ में बढ़ा ब्‍लैक फंगस का खतरा! केजीएमयू में चार मरीजों की मौत

black fungus lucknow लखनऊ में बढ़ा ब्‍लैक फंगस का खतरा! केजीएमयू में चार मरीजों की मौत

लखनऊ: राजधानी में कोरोना संक्रमण भले ही काबू में आ रहा हो, लेकिन ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ रहा है। चिंता की बात हो यह है कि नए मरीजों के साथ ही अब मौतों की संख्या भी बढ़ रही है।

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में ब्‍लैक फंगस के 34 मरीज भर्ती हो चुके हैं। इनमें से चार मरीजों की मौत भी हो गई। संस्थान में अब तक छह मरीजों की सर्जरी हुई।

अन्‍य जिले के थे मृतक

खुशखबरी यह है कि एक मरीज का सफलतापूर्वक इलाज करने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। राजधानी में ब्लैक फंगस अब भयानक रूप से फैल रहा है। अकेले केजीएमयू में ही इसकी चपेट में आए 34 मरीज भर्ती हुए हैं। मरने वाले सभी मरीज दूसरे जिले के थे।

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक, जब संस्‍थान में मरीजों को एडमिट किया गया तो फंगस बहुत ज्यादा फैल चुका था। इसलिए उनका तत्‍काल ऑपरेशन करके फंगस को निकालने की कोशिश की गई। हालांकि, दुर्भाग्यपूर्ण बात रही कि चार मरीजों की जान नहीं बचाई जा सकी।

कोरोना संक्रमण में कमी

वहीं, अगर बात कोरोना की करें तो मंगलवार को आई कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में लखनऊ में 502 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि 19 संक्रमितों की कोरोना से मौत हुई। वहीं, पिछले 24 घंटे में 1459 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी और डिस्‍चार्ज होकर घर लौट गए।

Related posts

लखनऊ के सिविल अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीनेशन के 98 सत्र संपन्न

Shailendra Singh

BIGG BOSS 15 पर संकट: फरवरी से पहले बंद हो जाएगा शो!  जानिए, करोड़ों खर्च करने के बाद भी क्यों नहीं बढ़ रही TRP ?

Saurabh

उत्तर प्रदेश: वाराणसी में सीएम करेंगे सामूहिक विवाह का आयोजन, कन्याओं को देंगे कई उपहार

Breaking News