जम्मू - कश्मीर देश

लश्कर मोड्यूल पर  शिंकजा, चार दबोचे

grenade लश्कर मोड्यूल पर  शिंकजा, चार दबोचे

सुरक्षाबलों ने चार ओवर ग्राउंड वर्करों सहित अब 11 लोग पकड़े

भारत खबर, जम्मू कश्मीर-राजेश विद्यार्थी
सुरक्षा बलों ने बडगाम में चार ओडब्लयूजी दबोचने में सफलता हासिल की है। सुरक्षा बल पिछले 15 दिनों में लश्कर ए तोइबा आतंकी संगठन के कश्मीर में सक्रिय नौ समर्थकों को पकड़ने में सफलता पाई है। लश्कर के ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए कश्मीर में सुरक्षा बलों का  कासो जारी है।
सैन्य प्रवक्ता अनुसार बडगाम में सेना की 53 आरआर ने वीरवाह में कासो आपरेशन चलाकर चार लश्कर ए तोईबा के समर्थकों को पकड़ा है। कासो के दौरान बडगाम में ही एक ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और आपत्तिजनक सामग्री हासिल की। सेना ने पुलिस के साथ मिलकर गुलाम अहमद वानी, शौकत अहमद निवासी बीरवाह और आकिब मकबूल खान और एजाज अहमद निवासी चरार ए शरीफ को दबोच लिया। इनके खिलाफ अन्य मामलों की जांच की जा रही है।

नौ समर्थक पकड़ चुकी है सेना
जम्मू। सेना सोपोर में ग्रेनेड हमला करने वाले दो युवकों को पकड़ चुकी है। दोनों युवकों ने बताया कि लश्कर के कहने पर ही उन्होंने सोपोर में सेना की कानवाई पर हमला किया था। पकड़े गए दोनों युवक हिस्ट्री शीटर हैं। वहीं, रियासी पुलिस ने भी लश्कर तोइबा के तीन समर्थकों को माहौर से पकड़ा था। जबकि बारामुला के रामपुर सेक्टर से हथियारों की खेप सहित लश्कर के चार कैरियर को पकड़ा था। सेना लश्कर ए तोइबा के समर्थकों पर लगातार शिकंजा कस रही है। बारामुला में ही चार लश्कर आतंकियों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। जिसमें सुरक्षा बलों का एक जवान भी शहीद हुआ।

साउथ कश्मीर में सक्रिय हैं आतंकी
जम्मू। आतंकी साउथ कश्मीर केे सोपोर, बारामुला, पुलवामा में सबसे अधिक सक्रिय हैं। आतंकियों की लगातार हमले की करने की योजना को असफल बनाने के लिए विशेष नाके लगाए गए हैं और सुरक्षा बलों की पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बलों ने कार्डन एंड सर्च आपरेशन ‘कासो‘ बढ़ा दिया है। सेना, सीआरपीएफ घाटी प्रमुख सड़कों और आसपास के बाग बगीेचों में सर्च कर रही है। दिन रात चल रहे कासो के तहत ग्रामीण क्षे़त्रों को भी खंगाला जा रहा है। आतंकी भी दूर से ही सुरक्षा बलों पर हमला करने की फिराक में रहते हैं।

Related posts

दिल्ली में विधायकों की सैलरी बढ़ोत्तरी को कैबिनेट की मंजूरी, 54 की जगह मिलेंगे 90 हजार

pratiyush chaubey

INX मीडिया मामले में दिल्ली HCने पी चिदंबरम की बेल याचिका पर CBI को नोटिस भेज मांगा जवाब

Rani Naqvi

बकरीद के दिन सेना पर पथराव, आतंकी मूसा के लगे नारे

Pradeep sharma