featured यूपी

यूपी में चार करोड़ 63 लाख लोगों को लग चुकी कोरोना वैक्सीन

लोगों को लग चुकी कोरोना वैक्सीन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब तक चार करोड़ 63 लाख 06 हजार 38 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसमें 03 करोड़ 87 लाख 90 हजार 05 सौ 84 को प्रथम डोज तथा 75 लाख 15 हजार 04 सौ 54 को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। हेल्थ केयर वर्कर्स को 17,21,652 तथा फ्रन्टलाइन वर्कर्स को 16,56,351 डोज वैक्सीन लगाई गई है। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 2,41,40,769, 18 से 45 आयु वर्ग को 1,87,87,266 डोज वैक्सीन दी गई है।

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि वैक्सीनेशन की प्रगति बढ़ाई जाये तथा जिन जनपदों की प्रगति कम है, उनकी अलग से मॉनिटरिंग की जाये। उन्होंने कहा कि जनपदों में जिलाधिकारी व्यापारिक संगठनों एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ बैठकें कर वैक्सीनेशन में उनका भी सहयोग लें तथा वैक्सीनेशन में गति लायें।

उन्होंने कहा कि जिसका सेकण्ड डोज ड्यू हो गया है, उनको इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमान्ड सेन्टर अथवा मुख्यमंत्री हेल्प लाइन से कॉल करके उन्हें वैक्सीनेट किया जाये। 96.33 प्रतिशत हेल्थकेयर वर्कर्स तथा 97.76 प्रतिशत फ्रन्ट लाइन वर्कर्स को फर्स्ट डोज तथा क्रमशः 76.97 प्रतिशत व 62.35 प्रतिशत को सेकण्ड डोज वैक्सीन दी गई है। मुख्य सचिव ने सम्बन्धित विभागाध्यक्षों से सम्पर्क कर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने को कहा।

बैठक में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अपर्णा उपाध्याय सहित चिकित्सा, शिक्षा, गृह, आयुष, खेल, युवा कल्याण, बेसिक शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, नगर विकास, राजस्व, समाज कल्याण, श्रम एवं सेवायोजन, परिवार कल्याण, परिवहन, नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

 सोनम कपूर का बोल्ड अवतार देखें आप भी कहेंगे, WOW

mohini kushwaha

लंदन के बहुमंजिला टावर ब्लॉक में लगी भीषण आग

Srishti vishwakarma

पंडित सुनील भराला का विजय रथ हापुड़-मेरठ लोकसभा सीट पर

Rani Naqvi