दुनिया

चार सौ छात्रों के 70 करोड़ का लोन चुकाएगा यह अरबपति, देखें पूरी कहानी

education loan चार सौ छात्रों के 70 करोड़ का लोन चुकाएगा यह अरबपति, देखें पूरी कहानी

एजेंसी, वॉशिंगटन। अरबपति निवेशक और परोपकारी रॉबर्ट स्मिथ ने 400 ग्रेजुएशन के छात्रों को तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि वह इन छात्रों का 10 मिलियन डॉलर (करीब 70 करोड़ रुपए) का लोन चुकाएंगे। यह खबर सुनने के बाद छात्रों और उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। स्मिथ ने स्नातक के छात्रों को बताया कि कैसे उन्होंने अपने आकर्षक कैरियर की शुरुआत की। उन्होंने छात्रों को समझदारी और सफलता के बारे में बताया।
स्मिथ ने कहा कि मेरा परिवार आपके छात्र ऋण को खत्म करने के लिए एक अनुदान बनाने जा रहा है। मोरहाउस के अध्यक्ष डेविड थॉमस ने कहा कि स्मिथ की घोषणा को सुनने के बाद कमरे में मौजूद लोगों चौंक गए। छात्र एक-दूसरे की तरह देख रहे थे। उनके माता-पिता एक-दूसरे को गले लगाने के लिए उठ खड़े हुए। थॉमस ने बताया कि कॉलेज में करीब 396 स्नातक छात्र थे और ट्यूशन, कमरे और बोर्ड और अन्य लागत पर करबी 48,000 डॉलर प्रति वर्ष उनका खर्च था।
22 वर्षीय फाइनेंस ग्रेजुएट डियोन्टे जोन्स को वाशिंगटन में उनकी मां ने अकेले पाला। वह कॉलेज से स्नातक करने वाले अपने परिवार में पहले शख्स हैं। उन्होंने शैक्षणिक छात्रवृत्ति के बाद लगभग 25,000 डॉलर छात्र ऋण लेकर जमा किए थे। जोन्स ने कहा कि स्मिथ की खबर सुनकर उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए। यह जीवन की एक नई शुरुआत की भावना थी। इस समाज में एक अफ्रीकी अमेरिकी होना चुनौतीपूर्ण हो सकता है क्योंकि कई छात्र मजबूत आर्थिक पृष्ठभूमि से नहीं आते हैं। स्मिथ की घोषणा ने मेरे परिवार का बोझ कम कर दिया है।
22 साल के जेसन एलेन ग्रांट ने कहा कि मुझ पर लगभग 45,000 डॉलर का स्टूडेंट लोन है। जब स्मिथ ने लोन की रकम चुकाने की बात कही, तो मेरे पिता खुश हो गए। वह क्लीवलैंड के फेडरल रिजर्व बैंक में बैंकिंग एक्जामिनर हैं। वह अपने बेटे के कॉलेज का भुगतान करने के लिए 10 साल और काम करने की योजना बना रहे थे। अब 57 वर्ष की आयु में वह सोमवार को सेवानिवृत्त हो सकते हैं। ग्रांट ने कहा कि मैं तीसरी पीढ़ी के कॉलेज का छात्र हूं और हमें अभी भी कर्ज चुकाना है।

Related posts

केजरीवाल के धरने पर मनोज तिवारी का तंज, कहा- 111 में दिनों सिर्फ 11 दिन काम करते हैं सीएम

Ankit Tripathi

पाक अभिनेत्री का बड़ा बयान, पाकिस्तानियों की विदेशों में नहीं है कोई इज्जत

Breaking News

नवाज शरीफ की बेटी मरियम लंदन से पाकिस्तान विदा होते समय हुई भावुक

rituraj