featured दुनिया

पाकिस्तान में चुनावी रैली के दौरान गिरा मंच

पाकिस्तान में चुनावी रैली के दौरान गिरा मंच

नई दिल्ली: पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव को देकते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रही हैं। इसी दौरान पाकिस्तान के कबायली जिला मोहम्मद में जमात-ए-इस्लामी की रैली के दौरान मंच पर जमात-ए-इस्लामी के सभी नेता मौजूद थे, तभी अचानक मंच भर भराकर गिर गया और सभी नेता धूल चाटते नजर आए। जब मंच गिरा तो किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला। मंच गिरने से रैली में मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

16 52 पाकिस्तान में चुनावी रैली के दौरान गिरा मंच

पाकिस्तान में हुआ सड़क हादसा,18 लोगों की गई जान,30 लोग गंभीर रूप से घायल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंच पर कई नेता मौजूद थे जब ये हादसा हुआ। हालांकि मंच गिरने के कुछ ही देर बाद जमात-ए-इस्लामी के नेता अमीर सिराज उल हक सामने आए और हाथ हिलाकर उन्होंने समर्थकों को भरोसा दिलाया कि वो ठीक हैं। साथ ही उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उनके किसी भी कार्यकर्ता को गंभीर चोट नहीं आई है। उन्होंने मंच गिराने में किसी भी साज़िश होने से इंकार करते हुए कहा कि ज्यादा लोगों के मंच पर चढ़ने की वजह से ये हादसा हुआ। बता दें कि यह एक हफ्ते में दूसरी बार हुआ है, जब पाकिस्तानी पार्टियों की रैली के दौरान मंच गिरा है। इससे पहले 16 जुलाई को पाकिस्तान के नौशेरा में रैली के दौरान मंच गिरने पर पूर्व मुख्यमंत्री परवेज खट्टक को मामूली चोट लगी थी।

पाकिस्तान आम चुनाव से पहले हाफिज सईद को लगा बड़ा झटका, फेसबुक ने डिलीट किया एमएमएल का पेज

ऋतु राज

Related posts

आफ़त:सर्वर ठप होने के कारण अस्पतलों में जांच के लिए नहीं भेजे जा सके सैम्पल

sushil kumar

मीडिया के सवाल पूछने से नाराज हुए थाईलैंड के पीएम, कहा- मेरे कट आउट से बात करो

Breaking News

ड्रग्स के नशे में मां का किया यौन शोषण, मां ने सुपारी देकर मरवाया

Pradeep sharma