featured दुनिया

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी इस अदा से जीता बीमार बच्चों का दिल

obama अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी इस अदा से जीता बीमार बच्चों का दिल

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक बार फिर कुछ ऐसा कर दिखाया है जिससे उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। ओबामा बुधवार को वाशिंगटन में बीमार बच्चों के बीच फादर क्रिसमस बनकर पहुंचे। सिर पर सांता क्लॉज वाली टोपी पहन और हाथों में तोहफों की पोटली लेकर ओबामा बच्चों के बीच पहुंचे। बच्चों के नेशनल अस्पताल में पहुंचे ओबामा ने बच्चों के परिवारों को प्रसन्न किया। उन्होंने सबको गले लगाया और तोहफे दिए।

obama अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी इस अदा से जीता बीमार बच्चों का दिल

बता दें कि ओबामा ने वहां स्टाफ से कहा, “मैं बस आप सबको धन्यावाद कहना चाहता हूं।” वह उन्हें चीयर्स करते हुए भी दिखे। ओबामा ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा, “हमें कुछ अद्भुत बच्चों और उनके परिवारों से मिलने का मौका मिला। दो बच्चियों का पिता होने पर मैं इस स्थिति पर ये कल्पना कर सकता हूं कि जब नर्सिस, स्टाफ और डॉक्टर जो ख्याल रखते हैं, जो यहां सबसे जरूरी चीज है। अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति रह चुके ओबामा वाशिंगटन में रहते हैं। वह बीते साल भी बच्चों के स्कूल में सांता बनकर पहुंचे थे।

Related posts

21 अप्रैल 2022 का राशिफल: इन राशियों के लिए आज का दिन बेहद खास, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

चुनाव से पहले हाफिज की मुश्किल बढ़ी, एमएमएल आतंकी संगठन घोषित

lucknow bureua

30 को हुए मतदान की मतगणना का काम शुरू, जाने अब तक के रूझान

Rani Naqvi