featured देश राजस्थान राज्य

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह हो सकते हैं कांग्रेस में शामिल

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह हो सकते हैं कांग्रेस में शामिल

नई दिल्ली:आगामी विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। मानवेंद्र ने 22 सितंबर को बीजेपी का दामन छोड़ दिया था। पायलट ने बताया कि वह 17 अक्टूबर को महा दुर्गाष्टमी के पा वन दिन पर सुबह 10 बजे कांग्रेस में शामिल होंगे। राजस्थान के बाडमेर में पचपद्र में आयोजित विशाल स्वाभिमान रैली के दौरान सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी छोड़ने के बाद से ही मानवेंद्र की कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें जोरों पर थी।

 

manvinder पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह हो सकते हैं कांग्रेस में शामिल

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडःनिकाय चुनाव की रणभेरी की आहट आते ही कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला
उत्तराखंडःभाजपा के बागी नेता बनेंगे निकाय चुनाव में विभीषण

सूत्रों का कहना है कि मानवेंद्र शिव से विधायक हैं और वह अपनी पत्नी के साथ कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं। मानवेंद्र बीजेपी से काफी लंबे समय से नाखुश चल रहे थे, जब पार्टी ने उनके पिता और पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह को टिकट देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद जसवंत सिंह निर्दलीय चुनाव लड़े और बीजेपी के उम्मीदवार से हार गए थे।

 

मानवेंद्र ने पिछले ही महीने बाड़मेर में एक बड़ी स्वाभिमान रैली की और ‘कमल का फूल, बड़ी भूल’ कहते हुए बीजेपी से अलग हो गए थे। दरअसल मानवेंद्र की बीजेपी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से लंबे समय से नाराजगी चल रही थी। राज्य के बाड़मेर और जैसलमेर के साथ साथ आसपास के राजपूत समुदाय में मानवेंद्र और उनके जसोल परिवार की अच्छी पकड़ मानी जाती है और विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उनके कांग्रेस में शामिल होने को एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है।

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडःनिकाय चुनाव के लिए टिकटों से लेकर ग्राउंड जीरो तक भाजपा ने की तैयारी
उत्तराखंडः निकाय चुनाव में कांग्रेस देगी केंद्र और राज्य दोनों सरकारों को करारा जबाव

 

By: Ritu  Raj

Related posts

13 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा

Rahul

एयर इंडिया को कर्ज से मुक्ति के लिए 1500 करोड़ रुपये की दरकार

Breaking News

कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर गहलोत छोड़ेंगे CM की कुर्सी ? राहुल गांधी ने अध्यक्ष बनने से किया इनकार

Rahul