featured उत्तराखंड देश

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का देहरादून से था गहरा नाता,मित्तल परिवार के पास रखा है अटल के घूमने वाला स्कूटर

03 82 देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का देहरादून से था गहरा नाता,मित्तल परिवार के पास रखा है अटल के घूमने वाला स्कूटर

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने दिल्ली के AIIMS में पांच बजे आखिरी सांस ली।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का देहरादून से भी गहरा नाता था। उनके निधन पर  पूरे देश को गहरा झटका लगा है। जहां एक तरफ साहित्य जगत ने एक कवि खो दिया वहीं राजनीति जगत ने भी महान नेता,वक्ता खोया है। अटल जी ने पत्रिकारिता जगत में अमिट छाप छोड़ी है।

 

03 82 देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का देहरादून से था गहरा नाता,मित्तल परिवार के पास रखा है अटल के घूमने वाला स्कूटर

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का देहरादून से भी गहरा नाता था

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का देहरादून से भी गहरा नाता था।जनसंघ के बड़े नेता और बीजेपी के अध्यक्ष रहते हुए अटल बिहारी वाजपेयी एक साधारण से स्कूटर में देहरादून में घुमा करते थे। देहरादून में आज भी मित्तल परिवार के घर में एक 1975 मोडल का वो स्कूटर आज भी खड़ा है। जिस पर अक्सर वो देहरादून में घुमा करते थे।

 

जानिए आखिर क्यों पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नहीं की थी शादी ?

आज भी पुनीत अटल बिहारी और अपने पीटा नरेंद्र स्वरुप मित्तल की याद में उसे रोज चलाते है

नीले कलर का स्कूटर आज भी चलती हालत है। आज भी पुनीत अटल बिहारी और अपने पिता नरेंद्र स्वरुप मित्तल की याद में उसे रोज चलाते है। ups 7575 नंबर ये काला  स्कूटर उन्हें इस लिए भी पसंद था।क्यूंकि देहरादून की गलियों में इसे कहीं भी ले जाने में आसानी होती थी। और देहरादून में आकर जब भी उन्हें लगता की बहार निकलना चाहिए, वो तुरंत नरेंद्र मित्तल के साथ चल देते थे।

आज भी मित्तल परिवार ने उनकी याद को ताज़ा रखा हुआ है

आज भी वो कुर्सी वो कमरा उनकी यादों से भरा पड़ा है। जंहा वो रुकते थे बताया जाता है की दो बार वो इस स्कूटर से मसूरी भी हो कर आये थे।अटल बिहारी वाजपेयी का देवभूमि से गहरा नाता रहा है।आज भी मित्तल परिवार ने उनकी याद को ताज़ा रखा हुआ है।

आपको बता दें कि आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने दिल्ली के AIIMS में पांच बजे आखिरी सांस ली। उनके निधन पर देश को गहरा झटका लगा है। जहां एक तरफ साहित्य जगत ने एक कवि खो दिया वहीं राजनीति जगत ने भी महान नेता,वक्ता खोया है। अटल जी ने पत्रिकारिता जगत में अमिट छाप छोड़ी है।

Piyush Shukla देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का देहरादून से था गहरा नाता,मित्तल परिवार के पास रखा है अटल के घूमने वाला स्कूटर

अजस्र पीयूष

Related posts

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमला, CRPF के 26 जवान शहीद

Nitin Gupta

याचिका पर सुनवाई, जम्मू हाईकोर्ट ने पूछा जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध क्यों लगाया?

bharatkhabar

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामी विवेकानंद को किया नमन

Anuradha Singh