Breaking News featured दुनिया

बैंक से फ्रॉड करने के मामले में पाक के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार

asif ali zardary बैंक से फ्रॉड करने के मामले में पाक के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार

एजेंसी, इस्लामाबाद। बैंक से फ्राड के मामले में पाक के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी गिरफ्तार किए गए हैं। इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया। पाकिस्तान पीपुलस पार्टी (पीपीपी) के नेता जरदारी पर करोड़ों डॉलर के धन की हेराफेरी का आरोप है।
मामले में उनकी बहन फारयाल तालपुर भी आरोपी हैं। इन पर कई फर्जी बैंक अकाउंट रखने का आरोप है। उन्हें भ्रष्टाचार निरोधी निकाय जवाबदेही ब्यूरो ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पति और पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के पिता फिलहाल सांसद हैं। उनकी बहन फारयाल भी राजनीति से जुड़ी हैं।
कोर्ट ने उनकी जमानत अवधि में भी विस्तार नहीं दिया। पर फिलहाल फारयाल को गिरफ्तार नहीं किया गया है। समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, फिलहाल इसकी वजह नहीं बताई गई है कि उन्हें क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया है।
यहां उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में 2018 में हुए चुनाव में इमरान खान की पार्टी की जीत और उनके सत्ता में आने के बाद कई नेताओं को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पहले से ही भ्रष्टाचार के मामले में जेल में हैं। उन्हें पनामा पेपर्स मामले में सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के तहत 2017 में प्रधानमंत्री पद के लिए भी अयोग्य ठहरा दिया गया था, जिसके बाद उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

Related posts

तजिंदर बग्गा के खिलाफ मोहाली कोर्ट ने अरेस्ट वारंट किया जारी, कोर्ट में पेश करने के आदेश

Rahul

रेप के आरोपी बीजेपी विधायक ने पीड़ित के परिवार को बताया ‘निन्न स्तर के लोग’, सीएम योगी ने लगाई फटकार

rituraj

बिहार में महागठबंधन का फार्मूला तय, शामिल हुए उपेंद्र कुशवाहा

Ankit Tripathi