featured देश

चीन पर पीएम मोदी को नसीहत क्यों दे रहे मनमोहन सिंह?

manmohan 1 चीन पर पीएम मोदी को नसीहत क्यों दे रहे मनमोहन सिंह?

लद्दाख मे चीन और भारत के बीच हुई खूनी झड़प के बाद देश में सियासी पारा चढ़ना शुरू हो चुका है। जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। अब ऐसा ही नया बयान जारी करके देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को नसीहत दी है।पूर्व पीएम ने साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है और उन्हें अपने शब्दों के चयन में सावधान होने की नसीहत दे दी। उन्होंने कहा कि इस समय एकजुट होकर हमें चीन के दुस्साहस का जवाब देना चाहिए।

pm modi चीन पर पीएम मोदी को नसीहत क्यों दे रहे मनमोहन सिंह?
पूर्व पीएम ने आज अपना बयान जारी करते हुए कहा कि, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने आज जारी बयान में कहा, ’15-16 जून को गलवान घाटी में भारत के 20 साहसी जवानों ने सर्वोच्च कुर्बानी दी। इन बहादुर सैनिकों ने साहस के साथ अपना कर्तव्य निभाते हुए देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। देश के इन सपूतों ने अपनी अंतिम सांस तक मातृभूमि की रक्षा की। इस सर्वोच्च त्याग के लिए हम इन साहसी सैनिकों और उनके परिवारों के कृतज्ञ हैं। लेकिन उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए।’

इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को इस गंभीर मुद्दे पर सही शब्दों के चयन की नसीहत दी है।
मनमोहन सिंह का कहना है कि, ‘आज हम इतिहास के एक नाजुक मोड़ पर खड़े हैं। हमारी सरकार के निर्णय एवं सरकार द्वारा उठाए गए कदम तय करेंगे कि भविष्य की पीढ़ियां हमारा आकलन कैसे करें। जो देश का नेतृत्व कर रहे हैं, उनके कंधों पर कर्तव्य का गहन दायित्व है।

हमारे प्रजातंत्र में यह दायित्व देश के प्रधानमंत्री का है। प्रधानमंत्री को अपने शब्दों और ऐलानों द्वारा देश की सुरक्षा एवं सामरिक तथा भूभागीय हितों पर पड़ने वाले प्रभाव के प्रति सदैव बेहद सावधान होना चाहिए।’

https://www.bharatkhabar.com/china-blocking-indian-prime-minister-modis-personal-website-reports-say/
उनके इस बयान को पीएम पर पर तंज के तौर पर देखा जा रहा है। अब बीजेपी कैसे पूर्व पीएम की नसीहत पर जबाब देती है। ये आने वाला वक्त बताएगा।

Related posts

पेगासस जासूसी मामला: सुप्रीम कोर्ट में अगले हफ्ते होगी सुनवाई

pratiyush chaubey

मिड डे मील मामला: आप विधायक के सुसुर के पास था सप्लाई का ठेका!

shipra saxena

डोनाल्ड ट्रंप और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए की चर्चा

rituraj