featured देश राज्य

लखनऊ के लोकभवन में लगाई जाएगी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा

atal bihari vajpayee लखनऊ के लोकभवन में लगाई जाएगी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा

नई दिल्ली। लखनऊ के लोकभवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 95वीं जयंती के मौके पर मंगलवार को यह ऐलान किया है। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पटना में वाजपेयी की मूर्ति लाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही मूर्ति लगाने की जगह तय कर ली जाएगी।

atal bihari vajpayee लखनऊ के लोकभवन में लगाई जाएगी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा

 

बता दें कि वाजपेयी की मूर्ति लगाने के संबंध में 11 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। जिसमें मूर्तियां लगाने के प्रस्ताव पर सहमति बनी थी। मूर्तियों की स्थापना के संबंध में संस्कृति निदेशालय ने संबंधित जिले के डीएम और एसएसपी से नौ बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी थी। हालांकि, योगी ने वाजपेयी के साथ-साथ अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ और महंत दिग्विजय नाथ की प्रतिमा अपने गृह जनपद में लगाने का प्रस्ताव पास किया था।

वहीं योगी आदित्यनाथ अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद ही उनके नाम पर पहला चिकित्सा विश्वविद्यालय रखने का ऐलान कर चुके हैं। सरकार सूबे में लखनऊ में चिकित्सा विश्वविद्यालय खोलने जा रही है। जिसके तहते प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज आएंगे। यूपी की कैबिनेट से इस प्रस्ताव को मंजूरी दे चुकी है और बजट भी आवंटित किया जा चुका है। इसके अलावा बटेश्वर, लखनऊ, बलरामपुर और आगरा में वाजपेयी के नाम पर स्मारक बनाने की घोषणा भी योगी सरकार ने की है। यह सभी वह जगह होंगी, जहां से अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियां जुड़ी हुई हैं। लखनऊ और बलरामपुर जहां उनकी संसदीय सीट रही है। जबकि आगरा के बटेश्वर में उनका पैतृक स्थान है।

Related posts

दैनिक राशिफल: सितारों के अनुसार कैसे करें अपने दिन की शुरुआत

Aditya Mishra

मुंबई: मुकेश अंबानी के घर की अचानक बढ़ाई गई सुरक्षा, जानिए क्या है कारण?

Saurabh

सुप्रीम कोर्ट का फैसलाः टिकैत बोले- कानून बनाने वाले ही कमेटी में शामिल, जानें कौन हैं कमेटी के सदस्य

Aman Sharma