Breaking News छत्तीसगढ़ देश बिहार

कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार अभी भी लापता, टीम दिल्ली लौटी

कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार अभी भी लापता, टीम दिल्ली लौटी

कोलकाता। शहर के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार का पता लगाने के लिए कोलकाता भेजी गई केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की 10 सदस्यीय एक टीम नई दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय लौट आई है। एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

करोड़ों रुपये के सारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में दिये गये समन की अनदेखी कर रहे कुमार की तलाश में विशेष टीम पिछले एक सप्ताह में शहर के कई स्थानों पर गई लेकिन वह कुमार का पता नहीं लगा पाई। टीम 17 सितम्बर से पश्चिम बंगाल की राजधानी में थी। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, कुछ दिन पहले यहां आई टीम गुरुवार को यहां से लौट गई है।

कुमार ने पिछले सप्ताह कलकत्ता उच्च न्यायालय का रूख किया था जो इस समय उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहा है। सारदा समूह की कंपनियों ने लाखों लोगों के साथ कथित तौर पर 2500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी। सारदा चिटफंड मामले में महत्वपूर्ण सबूत के साथ छेड़छाड़ के आरोपी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने पिछले दो सप्ताह में अग्रिम जमानत पाने के लिए कई अदालतों का रूख किया लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली।

Related posts

बाढ़ के कहर से सहम उठा बिहार, 25 लोगों की मौत, राहत का कार्य जारी

bharatkhabar

एक दिन के लिए उत्तराखंड की सीएम बनेगी ये लड़की, यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

Aman Sharma

दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश, ओले भी गिरे

Shubham Gupta