featured यूपी

DIG होमगार्ड के समर्थन में उठी आवाज, तत्‍काल बहाल करने की मांग 

DIG होमगार्ड के समर्थन में उठी आवाज, तत्‍काल बहाल करने की मांग 

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के झांसी जिले में तैनात डीआइजी होमगार्ड संजीव शुक्‍ला को निलंबित करने पर अब उनके समर्थन में आवाज उठने लगी है। पूर्व रिटायर्ड आइपीएस अमिताभ ठाकुर व एक्टिविस्‍ट डॉ. नूतन ठाकुन ने इस निंबलन को गलत ठहराते हुए उन्‍हें तत्‍काल बहाल करने की मांग की है।

अमिताभ ठाकुर और डॉ. नूतन ठाकुर ने कहा कि, डीआइजी होमगार्ड संजीव शुक्ला द्वारा अपने विभाग में हुए ट्रांसफर में गड़बड़ियों एवं भ्रष्टाचार के संबंध में आवाज उठाने पर उन्हें निलंबित किया जाना पूरी तरह गलत है।

DIG को तत्‍काल बहाल करने की मांग

उन्होंने कहा कि, किसी भी प्रकार के प्रशासनिक भ्रष्टाचार को सामने लाना और उसके संबंध में आपत्ति करना किसी भी सेवा नियमावली में निषिद्ध नहीं है और न ही यह किसी प्रकार का कदाचार है। उन्होंने कहा कि, ऐसा मात्र अन्य सरकारी कर्मियों में भय पैदा करने और सरकारी कर्मियों को सच बोलने से रोकने के लिए किया गया है। अमिताभ और डॉ. नूतन ने संजीव शुक्ला को तत्काल बहाल किए जाने की मांग की है।

बता दें कि, यूपी होमगार्ड विभाग के ऑफिसर्स एसोसिएशन का सोशल मीडिया ऐप व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाया गया है। इस ग्रुप पर कमांडेंट और सीनियर स्टाफ ऑफिसर (SSO) के तबादलों को लेकर सवाल उठाने पर DIG (होमगार्ड) संजीव शुक्ला को सस्पेंड कर दिया गया। शनिवार देर रात इसका आदेश जारी हुआ। बता दें कि, संजीव अभी झांसी में तैनात थे।

पूरी बात समझने के लिए पढ़ें ये खबर: यूपी में तबादला नीति पर सवाल उठाने वाले DIG सस्पेंड, पढ़िए पूरा मामला

Related posts

Republic Day 2021: 26 जनवरी को लेकर सुरक्षा कड़ी, नोएडा में धारा 144 लागू

Aman Sharma

नोएडा में शराब लिस्ट के साथ लिखा जायेगा इलाके के आबकारी अधिकारी का नंबर, बदले गए नियम

Shailendra Singh

शाह ने किया इशारा, सिद्धार्थ नाथ के सिर सज सकता है सीएम का ताज

kumari ashu