Breaking News featured

पीएम मोदी की टिप्पणी पर भड़के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम

एयरसेल-मैक्सिस मामले में आरोपपत्र दाखिल करने के बाद बोले चिदंबरम- CBI पर बनाया गया दबाव

नई दिल्ली। पी चिदंबरम ने पीएम मोदी के हाउडी मोदी कार्यक्रम के दौरान किए गए ट्वीट ‘भारत में सब अच्छा है’ पर निशाना साधते हुए रिट्वीट कर कहा कि बेरोजगारी, कम वेतन, भीड़ हिंसा, कश्मीर में तालाबंदी, मौजूदा नौकरियों के खत्म होने और विपक्षी नेताओं को जेल में डालने के अलावा भारत में सब अच्छा है। तिहाड़ जेल में डाले जाने की बाद से खफा चिदंबरम ने ट्वीट कर अपनी भड़ास मौजूदा सरकार पर निकाली।

आपको बता दें कि आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पी चिदंबरम से जेल में मुलाकात की। पी चिदंबरम के जेल जाने के बाद पहली दफ़ा सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह उनसे मिलने जेल पहुंचे। इनकी भड़ास का शिकार केवल मोदी नहीं हुए बल्कि इसके साथ चिदंबरम ने एक और ट्वीट कर CBI पर भी तंज कसा।

दरअसल उन्होंने यह तंज सीबीआई द्वारा कही बात पर कसा क्योंकि हाल ही में सीबाआई ने कहा था कि उन्हें लगता है कि चिदंबरम जेल से छुटते ही देश से फरार हो जोयेंगे। इसका जवाब देते हुए चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि CBI को लगता है कि मेरे सोने के पंख लगेंगे और मैं यहां से उड़कर देश के बाहर चला जाऊंगा। और वे इस बात को लेकर काफी रोमांचित दिखें कि CBI को ऐसा लगता है कि मेरे सोने के पंख भी निकल सकते हैं।

Related posts

उत्तर प्रदेशः कविनगर थाने में तैनात उप-निरीक्षक ने सर्विस पिस्तौल से की आत्महत्या !

mahesh yadav

इस बीमारी के चलते सुशांत ने मौत को लगाया गले..

Rozy Ali

रविशंकर प्रसाद: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सरकार का कोई हाथ नहीं

mahesh yadav