Breaking News featured देश

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने कसा जेटली पर तंज, बताया फ्लॉप वित्त मंत्री

jaitley chidambaram 759 पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने कसा जेटली पर तंज, बताया फ्लॉप वित्त मंत्री
नई दिल्ली। यूपीए सरकार में देश के वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने देश के मौजूदा वित्त मंत्री अरुण जेटली पर हमला बोला है। उन्होंने जेटली को फ्लॉप बताया है और साथ ही अपने बारे में एक बड़ा बयान दिया है। बता दें कि हाल ही में भारत चैंबर ऑफ कामर्स की तरफ से परिचर्चा का आयोजन किया गया था, जिसमें पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम शामिल हुए थे। इस दौरान पी. चिदंबरम ने जट 2018-19 के संदर्भ में राजकोषीय समेकन के मुद्दे पर व‍ित्‍त मंत्री अरुण जेटली पर हमला क‍िया। उनका कहना है क‍ि वर्तमान व‍ित्‍त मंत्री के रूप में अरुण जेटली को बजट पेश करने में काफी परेशानी हुई होगी क्‍योंक‍ि किसी और का ल‍िखा बजट भाषण पढ़ना आसान नहीं होता है।
jaitley chidambaram 759 पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने कसा जेटली पर तंज, बताया फ्लॉप वित्त मंत्री
इसके अलावा सरकार राजकोषीय समेकन में पूरी तरह विफल रही है। इस साल के बजट से महंगाई और ज्‍यादा बढ़ेगी। ऐसे में साफ है क‍ि व‍ित्‍त मंत्री अरुण जेटली न‍िश्‍च‍ित रूप से फ्लॉप साब‍ित हो रहे हैं। इस दौरान पूर्व केंद्रीय व‍ित्‍त मंत्री पी. चिदंबरम ने जेटली को असफल बताते हुए अपने बारे में बड़ा ऐलान क‍िया। पी. चिदंबरम का कहना है क‍ि अगर वह अरुण जेटली की जगह होते तो अब तक इस्‍तीफा दे देते। बतादें क‍ि यह कोई पहला मौका नहीं है। पूर्व केंद्रीय व‍ित्‍त मंत्री पी. चिदंबरम ने इसके पहले भी कई बार व‍ित्‍त मंत्री पर तंज कस चुके हैं। हाल ही में बजट पेश होने के बाद हेल्‍थ स्‍कीम्‍स पर चुटकी ली थी। उनका कहना था क‍ि चिकित्सा स्वास्थ्य देखभाल एक बड़ा जुमला है।

Related posts

गूगल की स्ट्रीट व्यू योजना को सरकार की मंजूरी नहीं

bharatkhabar

संजय भंडारी ने मानी वाड्रा से बातचीत की बात

bharatkhabar

स्मारक घोटाला: पूर्व मंत्री की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, विजिलेंस ने भेजा नोटिस

Aditya Mishra