Breaking News देश भारत खबर विशेष

तमिलनाडु के पूर्व DGP का निधन, पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को किया था गिरफ्तार

V R तमिलनाडु के पूर्व DGP का निधन, पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को किया था गिरफ्तार

चेन्नई। इंदिरा गांधी के समय में उन्हें गिरपु्तार करने वाले तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी वीआर लक्ष्मीनारायणन का निधन हो गया वो कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। परिजनों ने बताया कि वो कई महीनों से बीमार थे और उनकी उम्र 91 वर्ष की हो गई थी।
बताया जा रहा है कि लक्ष्मीनारायण 1951 बैच के आईपीएस अधिकारी थे, उन्होंने मदुरै में एक सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में अपना करियर शुरू किया था और फिर केंद्रीय जांच ब्यूरो के संयुक्त निदेशक बने थे। उनकों लोग वीआरएल के नाम से जानते थे। लक्ष्मीनारायणन ने स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, चरण सिंह, मोरारजी देसाई सहित कई प्रधानमंत्रियों के अधीन काम किया था।
समय था वर्ष 1977 का जब लक्ष्मीनारायणन ने दिवंगत इंदिरा गांधी को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था। उनकी छोटी बेटी रामा नारायणन ने कहा कि पिता का निधन यहां उनके आवास पर रविवार को रात के लगभग 2 बजे हुआ। लक्ष्मीनारायणन 1985 में तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनका अंतिम संस्कार 25 जून को किया जाएगा।

Related posts

कोरोना के चलते देश में लगे लॉकडाउन के कारण  लोग घरों में बंद होकर देख रहे देसी पोर्न वीडियो

Rani Naqvi

बसपा प्रमुख मायावती ने दी कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि, परिजनों से की मुलाकात

Aditya Mishra

टीचर्स ने की 5 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत, मामला दर्ज

Rani Naqvi