featured Breaking News देश राज्य

शिला दीक्षित ने कहा- कभी नहीं भुलाया सरदार पटेल का योगदान

sheila dixit and modi शिला दीक्षित ने कहा- कभी नहीं भुलाया सरदार पटेल का योगदान

मंगलवार सरदार पटेल की जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने दिल्ली के ध्यानचंद स्टेडियम से शुरु हुई रन फॉर युनिटी कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई। सुबह के वक्त लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। लेकिन पीएम मोदी का जवाब देने के लिए दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित सामने आईं हैं।

sheila dixit and modi शिला दीक्षित ने कहा- कभी नहीं भुलाया सरदार पटेल का योगदान

पीएम का पलटवार करते हुए शीला दीक्षित ने कहा कि सरदार पटेल को भुला देने की बात पूरी तरह से गलत है। कांग्रेस ने कभी भी देश के पहले गृहमंत्री के योगदानों को नहीं भुलाया है। तथा उनके बारे में युवाओं को बताया है। लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विश्व की सभी परंपराएं भारत में सिमटी हुई हैं। पीएम ने कहा कि आज के वक्त में कुछ लोग एक दूसरे की जान के दुश्मन बने हुए हैं लेकिन फिर भी देश अभी भी एक सूत्र में बंधा हुआ है। लेकिन कई लोग देश में सरदार पटेल के योगदान को भूलने में लगे हुए हैं पर वह ऐसा नहीं होने देंगे।

पीएम ने कहा कि देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने यह बात पहले ही कह दी थी कि आजादी के बाद सरदार पटेल को भुला दिया जाएगा लेकिन आज के कार्यक्रम में उनकी आत्मा को शांति मिल रही होगी। पीएम ने कहा कि आज के युवाओं को यह बात पता होनी चाहिए कि सरदार पटेल ने किस तरह पूरे देश को एक किया था। लेकिन जब सरदार पटेल की जयंती को 150 साल हो जाएंगे तब पूरे देश को एक साथ आगे बढ़ाना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि 2022 में आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं इस मौके पर देश को एक संकल्प लेकर आगे बढ़ना होगा। आपको बता दें कि बीते रविवार को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

Related posts

गणतंत्र दिवस पर लाॅन्च होगा FAU-G गेम, यहां से करें डाउनलोड

Aman Sharma

साध्वी प्रज्ञा का प्रचार करने के लिए भोपाल में साधुओं ने डाला डेरा, गहमागहमी का दौर शुरू

bharatkhabar

कलकत्ता हाईकोर्ट की कार्यवाही शुरू, मुर्ति विसर्जन पर कुछ ही देर में फैसला

Pradeep sharma