featured यूपी

कल्‍याण सिंह का अंत्येष्टि संस्कार शुरू, राजनाथ सिंह और सीएम योगी मौजूद  

कल्‍याण सिंह का अंत्येष्टि संस्कार शुरू, अमित शाह-राजनाथ सिंह और सीएम योगी मौजूद  

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह का आज नरोरा के गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा, इसके लिए अंत्‍येष्टि संस्‍कार शुरू हो गया है। बाबूजी का अंतिम संस्‍कार राजकीय सम्‍मान के साथ किया जा रहा है।

कल्‍याण सिंह के अंत्‍येष्टि संस्‍कार में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, दोनों उपमुख्‍यमंत्री, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित कई राजनेता गंगा घाट पर मौजूद हैं।

खबरों के अनुसार, अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए 21 पुरोहितों को बुलाया गया है। मंत्रोच्चार के साथ कल्याण सिंह की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। एक अनुमान के अनुसार अंतिम यात्रा में लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इसको ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। अतरौली से नरोरा घाट तक 40 किलोमीटर लंबी यात्रा निकाली जाएगी। अंत्येष्टि के लिए पहले से ही निर्धारित स्थल पर चंदन की लकड़ी, आम, पीपल की लकड़ी, हवन सामग्री, देसी घी और अन्य जरूरत की चीजें उपलब्ध करवा ली गई है।

Related posts

कपिल के शो का हिस्सा बने रहेंगे सिद्धू, कानूनी सलाह के बाद सुलझा पेंच

kumari ashu

डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे का अमेरिका चुनाव पर पड़ेगा असर, भारतीय समुदाय के 40 लाख लोग तक जाएगा संदेश

Rani Naqvi

ईशा अंबानी दिसंबर में अजय पीरामल के बटे आनंद पीरामल से करेंगी शादी, जाने कौन है आनंद

Rani Naqvi