featured देश

भाजपा के पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता चंदन मित्रा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

भाजपा के पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता चंदन मित्रा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली:भाजपा के पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता चंदन मित्रा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होने पार्टी में अपनी सेवाएं काफी लंबे समय तक दी। वे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इन अटकलों पर मिश्रा ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है।

06 75 भाजपा के पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता चंदन मित्रा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

भाजपा युवा मोर्चा और एबीवीपी के कार्यकर्त्ताओं ने स्वामीअग्निवेश को पीटा

 

दो बार राज्यसभा सांसद रहे चंदन मित्रा ने कहा कि , ”मैंने इस्तीफा दे दिया है। मैं किस पार्टी के साथ जाऊंगा और कब जाऊंगा इसपर फैसला नहीं लिया है। मैं इसका खुलासा नहीं कर रहा हूं।” वहीं सूत्रों का कहना है कि मित्रा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। टीएमसी के एक नेता के मुताबिक, 21 जुलाई को कोलकाता में पार्टी की शहीदी दिवस रैली में मित्रा के उपस्थित होने की संभावना है।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी लगातार अपना जनाधार मजबूत करने में जुटी है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिदनापुर में एक रैली को संबोधित किया था। मुकुल रॉय समेत टीएमसी के कई नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं। ऐसे समय मित्रा ने बीजेपी से इस्तीफा दिया है। हालांकि मित्रा का खास जनाधार नहीं रहा है। वे 2014 लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद पश्चिम बंगाल के हुगली से चुनाव हार गए थे और तीसरे स्थान पर रहे थे।

Related posts

पीएम मोदी आज करेंगे एशिया की सबसे लंबी सुरंग का अनावरण

shipra saxena

यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर करना महंगा हुआ

bharatkhabar

फवाद ने तोड़ी चुप्पी, कहा चाहते हैं अमन और शांति

bharatkhabar