featured देश

बलूचिस्तान पर बांग्लादेश के बाद मोदी को मिला अफगानिस्तान का साथ

hamid Karjai बलूचिस्तान पर बांग्लादेश के बाद मोदी को मिला अफगानिस्तान का साथ

नई दिल्ली। बलूचिस्तान पर बांग्लादेश के बाद अब मोदी को अफगानिस्तान का भी साथ मिल गया है। खबर है कि अफगानिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रपति हामिद करजई ने बलूचिस्‍तान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की तारीफ करते हुए उसका समर्थन किया है। हामिद करजई ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से बलूचिस्तान में हो रहे मानवाधिकारों के हनन का मुद्दा उठाने पर मोदी की तारीफ की है।

hamid Karjai

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक करजई ने कहा कि पाकिस्तानी एजेंसियां आजादी से अफगानिस्तान और भारत को लेकर बात करती रहती है। लेकिन, ऐसा पहली बार है कि भारत के प्रधानमंत्री ने बलूचिस्तान पर टिप्पणी की हो। हालांकि, मुझे नहीं लगता कि भारत का वहां छद्म युद्ध करने का इरादा है।

इससे पहले बांग्लादेश भी बलूचिस्तान के मुद्दे पर मोदी की टिप्पणी का समर्थन कर चुका है। गौरतलब है कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में बलूचिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए वहां के लोगों को धन्यवाद दिया था। प्रधानमंत्री के इस बयान का बलूच नेताओं ने स्वागत किया है।

Related posts

राजधानी दिल्ली समेत इन राज्यों में आज से खुले स्कूल, कोरोना नियमों का पालन करना जरूरी

Rahul

कुलभूषण मामला: पाक विदेश सचिव से भारतीय उच्चायुक्त ने की मुलाकात

Rahul srivastava

नहीं खराब करना चाहते त्योहारों का मजा तो कोरोना को लेकर मानें स्वास्थ्य मंत्रालय की अपील

Hemant Jaiman