featured देश राज्य

जीएसटी लागू होने के बाद देश में बंद हुए 50 विदेशी रेस्तरां

furner restran जीएसटी लागू होने के बाद देश में बंद हुए 50 विदेशी रेस्तरां

नई दिल्ली। जीएसटी लागू होने के बाद छोटे कारोबारियों के साथ ही होटल इंडस्ट्री को भी काफी ज्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। होटल और रेस्तरां इंडस्ट्री के लिए पिछले 12 महीने काफी मुश्किलों भरे रहे हैं। इतने मुश्किल कि उनका कारोबार 2015 के स्तर पर पहुंच गया है और कई होटल व रेस्तरां को बंद करना पड़ गया है।

furner restran जीएसटी लागू होने के बाद देश में बंद हुए 50 विदेशी रेस्तरां

बता दें कि पिछले 12 महीनों के भीतर देश में तकरीबन 50 नामी डाइनिंग रेस्तरां और हैंबर्गर रेस्तरां बंद हो चुके हैं। इसकी अहम वजह होटल और रेस्तरां से इनपुट टैक्स क्रेडिट वापस लिया जाना, बढ़ती महंगाई और स्पर्धात्मक माहौल बढ़ने की वजह से इन रेस्तरां चेन के लिए दिक्कतें खड़ी हो गई हैं। इसके अलावा हायपर-लोकल स्तर पर डेलिवरी स्टोर खुलने की वजह से भी इन रेस्तरां का मुनाफा कम हुआ है।

साथ ही भारत में डोमिनोज पिज्जा और डंकिन डोनट्स के रेस्तरां को ऑपरेट करने वाली जुबिलंट फूडवर्क्स ने 40 फीसदी डंकिन डोनट्स स्टोर्स को बंद कर दिया है। ये रेस्तरां घाटे में चल रहे थे। इसके अलावा टीजीआई फ्राइडे ने भी पिछले महीने अपने तीन स्टोर बंद कर दिए हैं। यूएस रेस्तरां चेन ‘वेंडी ने भी अपनी कई शाखाएं देश में बंद कर दी हैं। इसी तरह जेएसएम हॉस्पिटैलिटी ने अपने कैलिफोर्निया पिज्जा किचन और नई दिल्ली स्थित कैफे ऑउट ऑफ द बॉक्स के दरवाजे भी बंद हो चुके हैं।

साथ ही भारत में इन रेस्तरां और होटलों के बंद होने के पीछे कई वजहे हैं। इसमें जीएसटी के तहत इनपुट टैक्स क्रेडिट वापस ले लिया जाना एक अहम वजह है। इसके अलावा बढ़ती महंगाई की वजह से होटल और रेस्तरां के लिए अपना करोबार देश में करना काफी मुश्किल हो गया है। नोटबंदी और हाईवे पर शराब बेचने पर कई जगह बैन लगने की वजह से भी इन रेस्तरां और होटल के लिए मुश्किलें खड़ी हुई हैं।

इसके बाद जीएसटी आने की वजह से उनका मुनाफा लगातार घटता जा रहा है। वेंडीज ने साल 2015 में अपने कारोबार की शुरुआत भारत में की थी। दुनियाभर में इसके 6,600 से ज्यादा रेस्तरां हैं। वेंडीज की योजना है भारत में 2019 तक 40 से 50 स्टोर खोलने की योजना है।

Related posts

लखनऊ: दानिश सिद्दीकी की मौत पर फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने शोक व्यक्त किया, गांधी प्रतिमा पर दी गई श्रद्धांजलि

Shailendra Singh

मेरठ में खालिस्तान मूवमेंट से जुड़ा आतंकी गिरफ्तार किया गया ।

Mamta Gautam

बिहारःदुर्गा विसर्जन को लेकर दो पक्षों में हुआ बवाल,पुलिस ने की इंटरनेट सेवा बंद

mahesh yadav