Breaking News यूपी

कासगंज: सड़क पर घूम रहे लोगों को जबरन लगवाई वैक्‍सीन

vaccination 1622135961 कासगंज: सड़क पर घूम रहे लोगों को जबरन लगवाई वैक्‍सीन
  • सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हुआ वीडियो, अब एसडीएम ने मांगा जवाब

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू पुलिस जारी है पुलिस लगातार लोगों से अपील रही है। बावजूद लोग सडकों पर बेवजह घूमने और नियमों को तोडने से बाज नहीं आ रहे है। शुक्रवार को एक कासगंज जनपद से एक ऐसा ही मामला समाने आया है। जहां कोविड गाइड लाइन तोडकर जबरन घूमने वालों को जबरन वैक्‍सीन लगाए जाने का वीडियो सामने आने पर हडकंप मच गया।

दरअसल, जिले में तहसीलदारों की तरफ की जा रही कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया ज्‍वंलत हो गया। इसके बाद एसडीएम ने तहसीलदार से मामले पर जवाब मांगा है। सूत्रों की मानें तो यह वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है। तहसीलहार और नायब तहसीलदार रास्ते से जा रहे थे, तभी उनकी टीम ने रास्ते पर घूम रहे लोगों से पूछताछ कर उन्‍हें धर दबोचा और फ‍िर जबरन उन्‍हें अपनी गाडी में बैठा लिया।

बताते चलें कि पूरी टीम ने एक स्‍थानीय युवक को जबरन अस्‍पताल भेजने की कोशिश लेकिन वह गाडी से बाहर कूदने लगा। जिसके बाद पुलिसकर्मी ने उसे पकड़कर जबरन अस्पताल भिजवा दिया। बाजार में मची अफरातफरी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मामले की गंभीरता का देखकर पटियाली के एसडीएम ने रव‍िंद्र कुमार और सीओ ने तहसीलदार से जवाब तलब किया है।

Related posts

योगी सरकार में ADG मेरठ की बड़ी कार्रवाई, मोदीनगर थाने के 132 पुलिसकर्मीयों को किया लाइन हाजिर

Breaking News

सिकन्दरा उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी ने की जीत दर्ज, सपा के प्रत्याशी को 11 हजार से ज्यादा मतों से हराया

Breaking News

जितेंद्र मामले में राजनीति तेज, राज बोले पहले हो वर्दी वाले गुंडों का एनकाउंटर

Breaking News