featured देश

वट्सएप नम्बर पर सेना के जवान आर्मी चीफ से कर सकते हैं शिकायत

bipin rawat 1 वट्सएप नम्बर पर सेना के जवान आर्मी चीफ से कर सकते हैं शिकायत

नई दिल्ली। पिछले काफी समय से चल रही जवानों की सोशल मीडिया में शिकायतों के बाद भारतीय सेना की तरफ से एक कदम उठाया गया है जिसमें सेना ने जवानों की समस्याओं और शिकायतों के लिए एक वट्सएप न जारी किया है जिसमें वह सीधे अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यह शिकायतें सीधे सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत तक पहुंचेगी। हाल ही में सोशल मीडिया साइटों पर जवानों की शिकायतों के चलते यह नम्बर जारी किया गया हैं।

bipin rawat 1 वट्सएप नम्बर पर सेना के जवान आर्मी चीफ से कर सकते हैं शिकायत

सेना का कहना है कि शिकायत निवारण से जुड़ा तंत्र पर्याप्त है लेकिन जवान को यदि समाधान न मिले तो वह वट्सएप न. +91-9643300008 पर अपनी बात रख सकते हैं। हालांकि इस पर सवाल उठने शुरु हो गए हैं । कुछ का मानना है कि इसमें अंवाछित मेसेज को अलग कर पाना मुश्किल होगा। उनका कहना है कि यह नम्बर केवल सैनिकों के लिए नहीं बल्कि सबके लिए उपलब्ध है और इसको जांच का कोई तरीका नहीं है।

बता दें कि हाल ही में जवानों ने सोशल नेटवर्क पर सेना में मिलने वाले खाने और सेना अधिकारियों के द्वाराअपने निजी काम कराने की शिकायत वीडियो के माध्यम से की थी, जिसके बाद सेना में काफी उथल-पुथल मच गई थी। इसी बारे में सेना प्रमुख का बयान आया था कि जो भी शिकायतें हैं उसे बाहर न जाकर सैन्य अधिकारियों के पास आकर अपनी शिकायतें बताएं।

Related posts

साइबर क्राइम से बचने में मददगार बनेंगे तीन ऑप्शन, अब मार्केट में आया साइबर इंश्योरेंस

Trinath Mishra

सूर्य प्रताप शाही ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री से की भेंट

Shailendra Singh

भारत में चीनी नागरिकों को नहीं मिलेगा खाना?

Mamta Gautam