#Meerut यूपी

पर्यावरण गोष्ठी मे पौधे लगाने पर बल, तुलसी के पौधे दिये उपहार में

rkv foundation keshar khusbu times पर्यावरण गोष्ठी मे पौधे लगाने पर बल, तुलसी के पौधे दिये उपहार में

मेरठ। राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय समाज सेवी संगठन आरकेबी फांउडेशन द्वारा आज लाला रामानुज वैश्य बाल सदन के सभागार में एक पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया।

प्रातः 10 बजे पदम श्री डाॅ. रविन्द्र कुमार पूर्व कुलपति चैधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय की मोजूदगी में वैश्य बाल सदन के मंत्री श्री हर्षवर्धन विट्टन एडवोकेट की अध्यक्षता में शुरू हुई गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अंकित चैधरी व वरिष्ठ राजनेता चैधरी यशपाल सिंह कालीपल्टन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. एमके बंसल की गरिमामय में मौजूदगी तथा फांउडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री मजीठिया बोर्ड यूपी के सदस्य श्री अंकित बिश्नोई के संचालन में लगभग 1.5 घंटा चली गोष्ठी में सभी वक्ताओं ने पर्यावरण संतुलन बनाये रखने और पेड़ पौधे लगाने तथा इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला।

डाॅ. रविन्द्र कुमार ने कहा की हर व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने चाहिए और उनकों काटने से सभी को बचना होगा तभी हम आज के दिन की सार्थकता कायम रख पायेगे। श्री हर्षवर्धन विट्टन रवि कुमार बिश्नोई चैधरी यशपाल सिंह, कौमी एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गुप्ता ऐल्फा, रिश्तों का संसार के सम्पादक श्री महेश शर्मा, आर्किटेक्ट मोहित भटनागर, श्री योगेन्द्र जैन, विजय जैन, दीप जैन, नरेन्द्र जैन, शिक्षा विद सौरभ शर्मा, अनिल अग्रवाल लोहे वाले आदि ने अपने विचार गोष्ठी के संदर्भ में सारगर्भित रूप से रखे।

इस मौके पर आयोजकों की तरफ से सभी उपस्थितों को तुलसा के पौधे वितरित किये गये तथा सभी ने बाल सदन के कम्पाउड में वृक्षारोपण भी किया ओर इस मोके पर यहां रह रहे बच्चों को बिस्कुट के पैकेट और अन्य खाद्य साम्रगी भी उपलब्ध करायी गयी। गोष्ठी में श्री सुंदर स्वरूप शर्मा व एके श्रीवास्तव आदि का भी विशेष सहयोग रहा।

Related posts

मिशन यूपी को धार देने में जुटे नड्डा, विधानसभा प्रभारियों से जानी जमीनी हकीकत

Shailendra Singh

अयोध्या पहुंचे योग गुरू बाबा रामदेव..

Mamta Gautam

बिजनौर मार्ग पर अनियंत्रित टाटा मैजिक ने वकील को कुचला, मौके पर मौत

Rahul