featured देश

भाजपा के लिए गाय ‘ममी’ है और पूर्वोत्तर में ‘यमी’: असदुद्दीन ओवैसी

Owaisi भाजपा के लिए गाय 'ममी' है और पूर्वोत्तर में 'यमी': असदुद्दीन ओवैसी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के गाय प्रेम पर सवाल उठाते हुए एएमआईएम के मुखिया और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है कि भाजपा गाय पर दोहरा चरित्र देश में दिखाती है। हर इलाके के हिसाब से इस मुद्दे पर अपना रुख बदल लेती है।

Owaisi भाजपा के लिए गाय 'ममी' है और पूर्वोत्तर में 'यमी': असदुद्दीन ओवैसी

ओवैसी ने शनिवार को कहा कि यूपी में भाजपा के लिए गाय ममी है और पूर्वोत्तर में यमी है। साथ ही ओवैसी ने कहा कि यूपी में बूचड़खानों पर हो रही कार्रवाई से लाखों लोगों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। हाल ही में यूपी में बूचड़खानों पर की जा रही कार्रवाई का मामला उन्होंने संसद में भी उठाया था।

उन्होंने कहा कि इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि भारत भैंस का मीट एक्सपोर्ट करके 26 हजार करोड़ रुपये पाता है। इसमें से यूपी की हिस्सेदारी 11 हजार करोड़ रुपये है। भारत सरकार भैंस के मीट के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देती है। यहां इस किस्म के विरोधाभास हैं। यूपी में गाय ममी है, जबकि नॉर्थ ईस्ट में यमी है। क्या यह बीजेपी का पाखंड नहीं है?
ओवैसी ने कहा,मुझे विश्वास है कि सीएम उन लोगों की पीड़ा समझेंगे, जिनका खानदानी पेशा बूचड़खाना चलाना है।

Related posts

फतेहपुर में अधिवक्ताओं की प्रशासन को चेतावनी, कहा- अगर चार दिन में…  

Shailendra Singh

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 24.03 करोड़

Neetu Rajbhar

बिहारः नीतीश कुमार ने नीति आयोग की बैठक में मांगा बिहार के लिए का दर्जा विशेष राज्य

mahesh yadav