Breaking News खेल

फुटबॉल टूर्नामेंट: भारत की विजय यात्रा पर किरगिज रिपब्लिक ने लगाई लगाम

maxresdefault 2 फुटबॉल टूर्नामेंट: भारत की विजय यात्रा पर किरगिज रिपब्लिक ने लगाई लगाम

बिश्केक। बिश्केक में एफसीसी एशियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट क्वालिफाई करने के लिए खेल जा रहे मैचों में लगातार 13 मैच से चले आ रहे भारत के विजय रथ पर किरगिज रिपब्लिक ने लगाम लगा दी है। टूर्नामेंट के अंतिम क्वालिफायर मैच में भारत को किरगिज रिपब्लिक के हाथों 2-1 के स्कोर से हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि भारत अगले साल होने वाले एएफसी एशियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुका है। मैच के आखों देखे हाल की बात करे तो मेजबान टीम के लिए जेमलीनुखिन ने दूसरे और मर्जाएव मिरलान ने 73वें मिनट में दो गोल दागकर भारत पर बढ़त बना ली, जिसके बाद ये ही लगाने लगा था की ये मैच भारत के हाथ से निकल जाएगा। maxresdefault 2 फुटबॉल टूर्नामेंट: भारत की विजय यात्रा पर किरगिज रिपब्लिक ने लगाई लगाम

वहीं इसके बाद उम्मीद की किरण तब जागी जब भारत की तरफ से जेजे लालपेखलुआ ने गोलदागा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। जेजे ने हलीचरण नार्जरी के क्रॉस को नेट में डाल 87वें मिनट में भारत का खाता खोला लेकिन इसके बाद कोई और खिलाड़ी गोल नहीं कर सका और भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी। बता दें कि बीते साल जून में भी क्वॉलिफायर मैच में भारत और किरगिज रिपब्लिक की भिड़ंत हुई थी। तब कप्तान सुनील छेत्री ने 69वें मिनट में गोल दाग भारत को 1-0 से जीत दिलाई थी। इस मैच से पहले भारतीय टीम ने 29 मार्च 2016 के बाद से अपना कोई मैच नहीं गंवाया था। उसने कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन के मार्गदर्शन में लगातार 13 मैच जीते थे।

Related posts

जल्दी से आधार को पैन से करवाएं लिंक, नहीं तो भरना पड़ सकता है 10 हजार जुर्माना!

Shagun Kochhar

सोनू सूद ने सरकार और बाॅलीवुड पर किया कटाक्ष, कहा- गलत को सही कहोगे तो नींद कैसे आएगी

Aman Sharma

वेंकैया नायडू आज लेंगे उपराष्ट्रपति पद की शपथ

piyush shukla