featured खेल यूपी

लखनऊ में 25 जुलाई से शुरू हो रही फुटबॉल लीग, 46 टीमें लेंगी हिस्सा

लखनऊ में 25 जुलाई से शुरू हो रही फुटबॉल लीग, 46 टीमें लेंगी हिस्सा

लखनऊ: लखनऊ में एक खास फुटबॉल लीग शुरू होने वाली है, जिसमें प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से फुटबॉल टीमें लखनऊ में भिड़ेंगी। यह कार्यक्रम ला मार्टिनियर कॉलेज के मैदान पर होगा, जो 25 जुलाई से शुरू होने वाला है।

कुल 46 टीमें ले रही हैं हिस्सा

फुटबॉल लीग में 46 टीमें प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगी, जिसमें करीब 1000 खिलाड़ी शामिल होंगे। कुल 147 मैच खेले जाएंगे। यह आयोजन आने वाले 3 महीने तक चलेगा। कोरोना संक्रमण के बाद यह पहला ऐसा मौका है, जब इतना बड़ा आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है। हर टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए पूरा जोर लगाएगी।

8 पूल में टीमों का विभाजन

रविवार को इसी सिलसिले में एक ड्रॉ निकाला गया, जिसमें अलग-अलग 8 पूल बनाए गए हैं। इसी के आधार पर टीमों को बांटा गया है। मैच के दौरान सभी कोरोना गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा। अलग-अलग 5 चरणों में पूरी लीग का आयोजन होगा।

जिसमें पहले प्राथमिक राउंड होगा, इसके बाद पूल राउंड शुरू होंगे। इस राउंड में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम सीधा फाइनल राउंड में पहुंच जाएगी। इसके बाद क्वालीफाइंग राउंड होगा और फिर सेमीफाइनल और फाइनल की प्रक्रिया शुरू होगी।

Related posts

Hathras Gangrape प्रकरण पर होगी CBI जाँच, CM ने दिये आदेश

Aditya Gupta

रायबरेली रेल हादसे में रेलवे विभाग ने 2 अधिकारियों को किया निलंबित

mahesh yadav

कंगना रनौत ने लौह पुरूष को दी श्रद्धांजलि, ट्वीट में लिखा- जिस पर हमारा हक हो, उसे बेशर्मी से छीन लेना चाहिए

Trinath Mishra