लाइफस्टाइल

गर्भावस्था के दौरान इस तरह पाएं चमकदार त्वचा…

skin2 गर्भावस्था के दौरान इस तरह पाएं चमकदार त्वचा...

नई दिल्ली। गर्भावस्था के दौरान प्रसव के बाद भी स्वस्थ रहने और चमकदार त्वचा पाने के लिए आपको इसकी खास देखभाल करने और स्वस्थ आहार लेने की जरूरत है। त्वचा में चमक बनाए रखने के लिए प्राकृतिक लोशन, क्रीम जरूर लगाएं।

– अगर आप दिल से खुश है तो उस खुशी की चमक आपके चेहरे पर भी साफ दिखेगी। इसलिए सुंदर, स्वस्थ और चमकदार त्वचा पाने के लिए, मातृत्व के दौरान हमेशा अपने मन में अच्छे विचारों को लाएं।

skin गर्भावस्था के दौरान इस तरह पाएं चमकदार त्वचा...

– सुबह और रात को सोनें से पहले अपने चेहरे, गर्दन और हाथों पर एलोवेरा से मालिश करें। इससे आपके चेहरे पर उज्ज्वल चमक आएगी और झुर्रियां जल्दी नहीं आएगी।

skin2 गर्भावस्था के दौरान इस तरह पाएं चमकदार त्वचा...

– गर्भावस्था के दौरान खाने-पीने का ध्यान रखने के अलावा ये भी आवश्यक होता है कि व्यायाम और योगा भी किया जाए जिससे त्वचा का निखार अंदर से हो।

winter गर्भावस्था के दौरान इस तरह पाएं चमकदार त्वचा...

Related posts

सोयाबीन है आपके शरीर के लिए बेहद फायदेमंद

kumari ashu

Chaitra Navratri 2019: 6 अप्रैल को आएंगी मां, 14 को करेंगी प्रस्थान, इस समय करें कलश स्थापना

bharatkhabar

Vaastu Shastra: वास्तु का रखें ध्यान तो घर में होगी धनवर्षा, जानिए कैसे

Aditya Mishra