लाइफस्टाइल

त्वचा को इस तरह बनाएं निखरी मुलायम…

skin 1 त्वचा को इस तरह बनाएं निखरी मुलायम...

नई दिल्ली। हर रोज बदलते इस मौसम में त्वचा का खास खयाल रखना पड़ता है जिसके लिए  क्रीम और सीरम लगाने के अलावा कुछ ऐसे इंग्रेडीएंट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। इन चीजों के इस्तेमाल से आप भी बदलते इस मौसम में त्वचा को चमकदार और खूबसूरत बना सकते हैं। स्किन की नैचुरल चमक के लिए इन टिप्स को ध्यान में रखा जा सकता है-

– कोलेजन हमारी कोशिकाओं से निकलने वाले प्रोटीन हैं जो त्वचा को एक साथ जकड़ कर रखने में मददगार होता है। कोलेजन त्वचा में कसाव लाकर जवां लुक देता है। जब हम युवा होते हैं तो हमारी त्वचा मोटी और कोमल होती है लेकिन उम्र बढ़ने के साथ कोलेजन बनना कम हो जाता है, जिसके चलते झुर्रियां पड़ने लगती है और जो कोलेजन मौजूद होते हैं वह भी सूर्य की हानिकारक किरणों के कारण नष्ट हो जाते हैं, इसलिए कोलेजन युक्त उत्पादों का इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा में कसाव और चमक आएगी और झुर्रियां और महीन रेखाएं खत्म हो जाएंगी।

skin 1 त्वचा को इस तरह बनाएं निखरी मुलायम...

– एसेटिल हेक्सेपेप्टाइड-8 एक प्रकार से न्यूरोपेप्टाइड होता है, जिसका इस्तेमाल मांसपेशियों को आराम देने के लिए किया जाता है। यह झुर्रियां और महीन रेखाएं भी दूर करता है, इसलिए एसेटिल हेक्सेपेप्टाइड-8 युक्त सौंदर्य उत्पाद का इस्तेमाल करें।

skin 2 त्वचा को इस तरह बनाएं निखरी मुलायम...

–  शरीर में कोलेजन बनना कम होने से झुर्रियां पड़ने लगती है, जबकि अत्यधिक कोलेजन से त्वचा ढीली होने लगती है। ऐसे में हायलारोनिक युक्त उत्पाद का प्रयोग त्वचा में एसिड कोलोजन के स्तर को उचित मात्रा में बनाए रखता है और त्वचा में नमी बरकरार रखता है। इससे आपकी त्वचा जवां नजर आती है।

– ग्लाइकोलिक एसिड गन्ने के रस से निकलता है। यह अल्फा हायड्रॉक्सी समूह के सबसे छोटे अणुओं में से एक है। यह त्वचा में गहराई से समाकर प्रभावकारी असर दिखाता है, ग्लाइकोलिक एसिड युक्त उत्पाद के इस्तेमाल से काले धब्बे, मुंहासे, डलनेस, ऑयलीनेस दूर होता है और आपकी त्वचा पहले से ज्यादा जवां और निखरी नजर आती है।

Related posts

जान्हवी कपूर के सफेद रंग के डिजाइनर कपड़ों को देखकर फालोवर्स बोल रहे ये बात  

Trinath Mishra

Valentine Week 2024: वैलेंटाइन वीक का पूरा कैलेंडर, जानिए किस दिन है कौन सा DAY

Rahul

अगर सर्वाइकल दर्द से चाहते है छुटकारा तो हरगिज़ न करें ये काम

Rani Naqvi