धर्म

कुंडली में अगर है बुध दोष तो…अपनाएं ये उपाय

ganesh ji कुंडली में अगर है बुध दोष तो...अपनाएं ये उपाय

नई दिल्ली। घर में किसी भी शुभ काम करने से पहले जिस भगवान की पूजा -अर्चना की जाती है वो है भगवान श्री गणेश। किसी की शादी हो , गृह प्रवेश हो या फिर कोई और शुभ काम ऐसे समय में इनकी पूजा करना अनिवार्य माना जाता है। यहां तक की शादी -ब्याहा का पहला कार्ड जिन्हें दिया जाता है वो विघ्नहर्ता गणेश जी ही है। इसके साथ ही बुधवार के शुभ दिन गणेश जी की उपासना से व्यक्ति का सुख -सौभाग्य बढ़ता है और सभी रुकावटें दूर होती है। ऐसा कहा जाता है कि अगर आपकी कुंडली में बुधवार दोष है तो आप बुध के दिन उपासना करके इससे छुटकारा पा सकते है।

ganesh ji कुंडली में अगर है बुध दोष तो...अपनाएं ये उपाय

-भगवान गणेश को मोदक बहुत पसंद है लेकिन अगर आप बुधवार के दिन लड्डियों का भोग लगाए तो बुध ग्रह के दोष दूर हो जाते हैं।

-अपनी सबसे छोटी उंगली में पन्ना रत्न को धारण करें लेकिन ऐसा करने से पहले ज्योतिषी से सलाह जरुर ले लें।

-गाय को हरी घास खिलाने से भी गणेश की कृपा होती है और बुध दोष का प्रभाव कम हो जाता है।

-बुधवार के दिन भगवान गणेश को सिंदूर चढ़ाए इससे सभी परेशानियां दूर हो जाएगी।

Related posts

ऑफिस में रहना है सबसे आगे…तो पढ़ें ये खबर

shipra saxena

आंशिक चन्द्रग्रहण 17 जुलाई को, ये रखें सावधानियां

bharatkhabar

Aaj Ka Panchang: पंचांग 12 अप्रैल 2022, जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल

Rahul