हेल्थ

दिल के दौरे से बचने के लिए अपनाएं अच्छी जीवनशैली

haerd yoga दिल के दौरे से बचने के लिए अपनाएं अच्छी जीवनशैली

न्यूयार्क। स्वस्थ जीवनशैली के कारण उच्च अनुवांशिक जोखिम वाले लोगों में दिल के दौरे का खतरे की संभावना घट जाती है। ऐसा शोधकर्ताओं के एक दल का कहना है जिसमें एक भारतीय मूल का शोधार्थी भी शामिल है। अमेरिका के मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल के सेंटर फॉर ह्यूमन जेनेटिक रिसर्च के निदेशक शेखर कैथीरेसन ने बताया, हमारे अध्ययन का मूल संदेश यही है कि डीएनए नियति नहीं है। यह शोध न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन्स में प्रकाशित किया गया है। इसमें कहा गया है कि जीवनशैली संबंधी कारक जैसे धूम्रपान निषेध, अतिरिक्त वजन पर काबू और नियमित व्यायाम से कोरोनरी संबंधी खतरे टल जाते हैं।

haerd_yoga

हारवर्ड मेडिकल स्कूल के मेडिसिन के एसोसिएट प्रोफेसर कैथीरेसन ने कहा, कुछ लोग सोचते हैं कि वे दिल के दौरा पड़ने के अनुवांशिक जोखिम से बच नहीं सकते, लेकिन हमारे अध्ययन के निष्कर्षो से संकेत मिलता है कि एक स्वस्थ जीवनशैली अनुवांशिक जोखिम को प्रभावी रूप से कम कर सकता है। शोधकर्ताओं ने अपने शोध के दौरान 55,000 प्रतिभागियों से मिले आंकड़ों का अध्ययन किया।

Related posts

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 7,554 नए केस, 223 मरीजों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

Healthy Diet: फिट रहने के लिए सुबह खाएं ये चीजें

Nitin Gupta

Jammu Kashmir Corona Update: जम्मू कश्मीर में मिले 458 संक्रमित, 3 की मौत

Rahul