पंजाब

कोहरे ने रोका विमानों के संचालन

Fog flight कोहरे ने रोका विमानों के संचालन

अमृतसर। अचानक मौसम में आये बदलाव का असर आज वातावरण में दिखाई पड़ा जिसके चलते कोहरे की चादर ने पूरी तरह से घेर लिया था।जिसके बाद अमृतसर के गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के संचालन में व्यवधान आ गया।

fog-flight

अमृतसर के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण बुधवार को उड़ानें प्रभावित हुईं। हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि यहां पहुंच रहीं और यहां से उड़ान भर रहीं घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में विलंब हो गया।

अधिकारी ने कहा, कोहरे के कारण उड़ानों का संचालन कुछ समय के लिए रोक दिया गया।जिन उड़ानों में देरी हुई, उनमें एयर इंडिया, कतर एयरवेज, स्पाइस जेट और एयर कनाडा की उड़ानें शामिल हैं। उधर मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि साल के इस समय में आमतौर पर कोहरा नहीं होता।

Related posts

ट्रूडो के स्वागत के लिए पलके बिछाए बैठी पंजाब सरकार, 21 फरवरी को आएंगे अमृतसर

Vijay Shrer

नौ बजे तक एमपी में 12.90 तो यूपी में 9.18 फीसद वोट पड़े, देखें कहां कितने प्रतिशत वोट पड़े

bharatkhabar

पुलिस परिवार की दबंगई: विधवा को अर्द्धनग्न कर पीटा, रास्ते में घसीटा

bharatkhabar