featured दुनिया

फ्लोरेंस तूफान ने अमेरिका में मचाई तबाही, 4 की मौत

फ्लोरेंस तूफान ने अमेरिका में मचाई तबाही, 4 की मौत

नई दिल्ली:फ्लोरेंस तूफान ने अमेरिका में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। अमेरिका के कैरोलिना में फ्लोरेंस तूफान के पहुंचने से शुक्रवार को कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और उसका बच्चा भी शामिल है। अमेरिका के पूर्वी राज्यों में इस तूफान के चलते मूसलधार बारिश हो रही है और नदियां उफान पर हैं। ट्रेंट और नियूज नदियों के संगम पर स्थित उत्तरी कैरोलिना के न्यू बर्न कस्बे में तीन मीटर की दूरी तक तूफान के बढऩे से सैकड़ों लोग अपने घरों में फंस गए हैं, जिन्हें वहां से निकाले जाने की जरूरत है। इस कस्बे की आबादी 30,000 है।

 

florence toofan in america फ्लोरेंस तूफान ने अमेरिका में मचाई तबाही, 4 की मौत

 

ये भी पढें:

 

दिल्ली के तिलक नगर में लड़की की पिटाई करने वाला आरोपी कॉल सेंटर मालिक गिरफ्तार
बिना सुरक्षा के स्वच्छता श्रमदान के लिए दिल्ली की सडकों मे पीएम मोदी, लोग हैरान

 

नेशनल र्हिरकेन सेंटर (एनएचसी) ने स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे फ्लोरेंस को उष्ण कटिबंधीय तूफान में बदला हुआ बताया, लेकिन अधिकारियों ने आगाह किया है कि खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है। उत्तरी कैरोलिना के गवर्नर रॉय कूपर ने कहा, “अभी कई और दिन बारिश होने की आशंका है।” साथ ही, उन्होंने तूफान से होने वाली बारिश को हजारों सालों में होनी वाली घटना बताया। कूपर ने कहा, “अगले हफ्ते तक हमारी नदियों का उफान पर रहना जारी रहेगा और इससे भी ज्यादा बाढ़ आएगी।”

 

ये भी पढें:

बीमार चल रहे मनोहर पर्रिकर का दिल्ली के एम्स में चलेगा इलाज, अमित शाह से की बातचीत
आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई रिकॉर्ड बढोतरी, दिल्ली में पेट्रोल 81 रुपये 28 पैसे

 

By: Ritu Raj

Related posts

राष्ट्रपति के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त, 5 घायल

bharatkhabar

शिवभक्तों के लिए खुशखबरी, 28 जून से 12 अगस्त तक चलेगी अमरनाथ यात्रा

Sachin Mishra

पीएम मोदी 4 अफ्रीकी देशों के दौरे पर रवाना

bharatkhabar