featured देश बिहार यूपी

बिहार के बेगूसराय में बाढ़ से बुरा हाल,पलायन करने को मजबूर हुए लोग

बिहार के बेगूसराय में बाढ़ से बुरा हाल,पलायन करने को मजबूर हुए लोग

नई दिल्ली:बिहार के बेगूसराय में बाढ़ से बुरा हाल है। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के किनारे के करीब दो दर्जन गांवों में पानी घुस गया है। लोग या तो गांव से पलायन करने को मजबूर हैं या फिर छत पर किसी तरह रात गुजार रहे हैं। करीब पचास हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। नदी का पानी घरों में घुस चुका है। खेत समंदर बन गए हैं, जिससे फ़सले बर्बाद हो चुकी हैं।

 

begusarai बिहार के बेगूसराय में बाढ़ से बुरा हाल,पलायन करने को मजबूर हुए लोग

 

ये भी पढें:

उत्तराखंडः 4730 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 8518 का चिन्हीकरण व 136 की सीलिंग हुई
दिसम्बर 2018 तक पूरा होगा वाप्कोस लिमिटेड द्वारा उत्तराखण्ड में 21 घाटों का निर्माण

लोगों की सबसे बड़ी शिकायत यही है कि अभी तक उन्हें प्रशासन से किसी भी तरह की मदद नहीं मिली है। कुछ गांवों में स्थानीय मुखिया ने नाव की व्यवस्था की है, जिससे लोग अपने घर आ-जा रहे हैं जबकि कई गांव तो ऐसे हैं, जहां लोग सीने भर पानी में डूबकर अपने घरों से आ-जा रहे हैं। गांवों का सम्पर्क टूट चुका है। कच्ची सड़कों को नदी की तेज़ धार उजाड़ चुकी है जबकि पक्की सड़कों पर पानी का बहाव इतना तेज़ है कि खड़े रह पाना मुश्किल है। लोग किसी तरह जान हथेली पर लेकर रास्ता पार कर रहे हैं।

 

गंगा किनारे बसे बेगूसराय के कुल चार प्रखंड इस वक़्त पानी में डूबे हुए हैं। बछवाड़ा,मटिहानी, बलिया और साहेबपुर कमाल प्रखंड के लोग पानी की विभीषिका से प्रभावित हुए हैं। जहां गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिले के दो दर्जन से अधिक गांव इस वक़्त पानी में डूबे हुए हैं, जहां तकरीबन 50 हज़ार से अधिक लोग प्रभावित हैं।

 

ये भी पढें:

उत्तराखंडः वित्त मंत्री प्रकाश पन्त ने “डिजास्टर रिस्क एसेसमेंट डाटा बेस’’ लांच किया
उत्तराखंडः त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हरिद्वार गणेश महोत्सव में सूबे की खुशहाली की कामना की

 

BY: Ritu Raj

Related posts

अब बलात्कार, मॉब लिंचिंग की शिकार को मिलेगा अंतरिम मुआवजा, यूपी कैबिनेट ने लिया अहम फैसला

Trinath Mishra

धर्म परिवर्तन के लिए परिवार को मजबूर कर रहे दबंग

kumari ashu

अगले 24 घंटे में मोदी के गढ़ पर आफत बनकर टूटेगा तूफान, देश के इन दो राज्यों में होगी भारी तबाही..

Mamta Gautam