Breaking News featured देश

बाढ़ और बारिश ने तोड़ा अगस्त माह का 100 सालों का रिकॉर्ड

rain बाढ़ और बारिश ने तोड़ा अगस्त माह का 100 सालों का रिकॉर्ड

नई दिल्ली। आसमां से इन दिनों कहर बन कर बूंदें गिर रही हैं। देश के कई राज्यों में स्थितियां भयावह हो गई हैं। इस साल बारिश के रौद्र रूप ने देश के कई राज्यों को तबाह कर दिया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 100 सालों बाद अगस्त माह कहर बनकर टूटा है। इस बार अगस्त माह में अभी तक हुई बारिश ने 100 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है। विभाग की माने तो अभी बारिश का कहर इस पूरे माह तक जारी रहेगा। इसके साथ ही इस बार बारिश के अलावा पहाड़ी नदियां पर कहर बनती जा रही हैं।

rain बाढ़ और बारिश ने तोड़ा अगस्त माह का 100 सालों का रिकॉर्ड

नदियों के पानी और बारिश की बूंदों के चलते बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओड़िशा समेत अन्य राज्यों में भी बाढ़ और बारिश ने कहर बरपाया है। बीते मंगलवार को दक्षिण भारत के कर्नाटक के बेंगलुरू में 180 मिलीमीटर बारिश ने 100 सालों का रिकार्ड ही तोड़ दिया। अगस्त में इतनी व्यापक बारिश और बाढ़ ने लोगों का जीवन ही बेहाल कर दिया है। बिहार में हालात इतने बेकाबू हो गये हैं कि लोग अपना घर छोड़ कर सड़कों पर आकर रहने को मजबूर हो गए हैं।

असम और पश्चिम बंगाल में बाढ़ के हालत बहुत ज्यादा बेकाबू हैं। एक बार यहां पर बाढ़ का कहर कम हुआ था लेकिन दुबारा बाढ़ के कहर ने हालात को बेकाबू कर दिया है। सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों के घरों में पानी आ जाने से उनको बेघर होना पड़ा है। केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकार राहत बचाव के कामों में लगी हुई है। एनडीआरएफ की टीमें लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम कर रही हैं। लोगों के भोजन पानी और आवास की व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

Related posts

क्रांतिकारियों के सपनों का भारत बनाना हमारा कर्तव्य: अखिलेश

bharatkhabar

UP News: चुनाव के नतीजे से पहले अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचे सिंधिया और CM योगी

Rahul

दिल्ली की सीमाओं पर बंद रास्ता खुलवाने के लिए बनाई गई हाई पावर कमेटी से नाराज किसान

Rani Naqvi