featured यूपी

लोगों के लिए मुसीबत बनी बाढ़ और बारिश, सड़कों पर भरा गंदा पानी

लोगों के लिए मुसीबत बनी बाढ़ और बारिश, सड़कों पर भरा गंदा पानी

गोरखपुर: बरसात का मौसम चल रहा है। जिले में चारों तरफ बाढ़ की स्थिति बनी गई है। इस दौरान होने वाली बारिश की वजह से गली, मोहल्ले और कॉलोनियों में जलजमाव की स्थिति बन गई है। यह नजारा है निजामपुर गोडियाना का है।

निजामपुर गोडियाना में आप देख सकते हैं कि बारिश का पानी सड़कों पर इकट्ठा है और बारिश के पानी में नागरिक आने-जाने को मजबूर हैं। वजह यह है कि नदियों का जलस्तर बढ़ने की वजह से हावर्ड बंदे का रेगुलेटर बंद हो गया है।

जलजमाव से लोग परेशान

बारिश होने की वजह से जब पंपिंग सेट नहीं चलते हैं तब शहर की तरफ बंदे के किनारे वाली कॉलोनी और मोहल्लों में बारिश का पानी इकट्ठा हो जाता है और जैसे ही पंपिंग सेट चलते हैं पानी निकलना शुरू हो जाता है। हालांकि, इस दौरान घंटों गलियों, मोहल्लों की सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। गंदे पानी में आना-जाना नागरिकों की मजबूरी है।

Related posts

1857 का संग्राम: आजादी की रखी नींव, जाने खास बातें

mohini kushwaha

पाकिस्तान बोला, भारत के नेता राहुल गांधी ने भी माना कश्मीर में हो रही ज्यादती, कांग्रेसी परेशान

Trinath Mishra

शाम साढ़े चार बजे ‘EC की PC’, इन राज्यों में चुनाव की तारीखों का हो सकता है ऐलान

Sachin Mishra