featured पर्यटन यूपी

काशी में जल्दी ही फ्लोटिंग लाइब्रेरी का आनंद ले पाएंगे पर्यटक

काशी में जल्दी ही फ्लोटिंग लाइब्रेरी का आनंद ले पाएंगे पर्यटक

वाराणसी: काशी में विकास कार्यों को लगातार अलग ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश जारी है। इसी के चलते जल्द ही पवित्र गंगा में फ्लोटिंग लाइब्रेरी भी देखने को मिल सकती है। सभी किताब पढ़ने वालों के लिए यह अलग आनंद होगा।

यह भी पढ़ें: आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं बनारसी महिलायें, पूरा हो रहा पीएम मोदी का सपना

गंगा की गोद में लाइब्रेरी

इस लाइब्रेरी को किसी बिल्डिंग में नहीं बल्कि पवित्र गंगा की लहरों पर स्थापित किया जाएगा। ठंडी ठंडी हवाओं और गंगा की लहरों के बीच किताब पढ़ने का एक अलग आनंद होगा। यह चलती फिरती लाइब्रेरी जल्द ही लोगों के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र होगी।

जिला प्रशासन ने इसके बारे में अधिक जानकारी दी। उनकी तरफ से कहा गया कि चलती फिरती लाइब्रेरी को एक बड़ी नाव में स्थापित किया जाएगा, जो हर दिन अपना स्थान बदलती रहेगी।

काशी में जल्दी ही फ्लोटिंग लाइब्रेरी का आनंद ले पाएंगे पर्यटक

इतिहास और अध्यात्म को समेटेगी लाइब्रेरी

इस फ्लोटिंग लाइब्रेरी में मुंशी प्रेमचंद्र से लेकर जयशंकर प्रसाद, काशीनाथ सिंह, हजारी प्रसाद द्विवेदी, रामचंद्र शुक्ल जैसे कई बड़े साहित्यकारों की किताबें होंगी। गंगा के किनारे घाट पर बैठकर किताबें पढ़ना काफी रोमांचक होगा।

काशी सिर्फ धर्म ही नहीं, संस्कृति और साहित्य को भी समेटे हुए है। ऐसे में लाइब्रेरी के निर्माण से वाराणसी की संस्कृति का और प्रचार-प्रसार होगा। यह अनोखी लाइब्रेरी अभी से लोगों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र बन रही है।

Related posts

नए साल में नए-नए बदलाव: ATM से पैसे निकालना होगा और महंगा, कैब बुकिंग पर लगेगा GST

Saurabh

दिल्ली सरकार कराएगी अनाधिकृत कालोनियों में विकास, पांच सौ करोड़ जारी

bharatkhabar

विश्व मना रहा है ‘मानवाधिकार दिवस’, जानें कौन से अधिकार है इसमें शामिल

Neetu Rajbhar