featured यूपी

एक लाख से अधिक स्थानों पर ध्वजारोहण कर एबीवीपी ने बनाया रिकार्ड

ध्वजारोहण कर एबीवीपी ने बनाया रिकार्ड

लखनऊ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘एक गांव एक तिरंगा’ अभियान के तहत देशभर में एक लाख से अधिक स्थानों पर ध्वजारोहण कर रिकार्ड बनाया है। अंडमान निकोबार द्वीप से लेकर मणिपुर के मोईरंग तक और जम्मू कश्मीर के बारामूला से लेकर मलकान गिरि उड़ीसा के सुदूर नवरंगपुर तक आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में लाखों नागरिकों ने हिस्सा लिया।

इस अभियान के तहत देशभर के अलग-अलग स्थानों को चिन्हित कर वहां के लोगों के साथ ध्वजारोहण किया गया तथा शोभायात्रा, सामूहिक राष्ट्रगान का गायन,भारत माता पूजन तथा आम जनमानस में राष्ट्रभक्ति का भाव जगाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा वीर शहीदों के परिजनों को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया।

एबीवीपी की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि देश को स्वतंत्रता दिलाने में देश के प्रत्येक नागरिक का योगदान रहा है परन्तु कुछ लोगों द्वारा यह कुछ चुनिंदा लोगों की उपलब्धि तक ही सीमित कर दिया गया है। ऐसे में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने देश के प्रत्येक जिले में ध्वजारोहण कर स्वाधीनता के इस अमृत उत्सव को मनाने के साथ-साथ देश के गुमनाम नायकों की कहानियां  बताते हुए स्वाधीनता के गुमनाम नायकों को याद किया।

निधि त्रिपाठी ने कहा कि देश स्वाधीनता के 75 वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। इस वर्ष के प्रारम्भ को ही एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जिस उत्साह के साथ मनाया है वह अपने आप में प्रेरणादाई है। उन्होंने बताया कि एबीवीपी वर्ष भर ऐसे विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी ताकि देशवासियों को इस उत्सव को मनाने का भरपूर मौका प्राप्त हो।

एबीवीपी ने इस अभियान के तहत अटक से कटक तथा कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक ध्वजारोहण किया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता रही। पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने लखनऊ में किन्नर समाज के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। अवध प्रान्त में तीन हजार से अधिक स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया।

Related posts

हिमाचल चुनाव LIVE: बीजेपी 18 और कांग्रेस 11 सीटों पर आगे

Vijay Shrer

सीएम तीरथ ने देशवासियों को दी हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं, कहा ये साल मंगलमय हो

pratiyush chaubey

PUNJAB के मुख्यमंत्री ने पूरी कराई थी मिल्खा सिंह की प्रेम कहानी, यूं परवान चढ़ा था प्यार

Rahul