Breaking News featured यूपी

एंबुलेंस चालकों की मनमानी वसूली पर लगेगी रोक, प्रशासन ने चिपकाई रेट लिस्ट

एंबुलेंस चालकों की मनमानी वसूली पर लगेगी रोक, प्रशासन ने चिपकाया रेट लिस्ट

मेरठ। कोरोना काल में एंबुलेंस चालकों की मनमानी पर विराम लगाने के लिए मेरठ जिला प्रशासन ने सभी एंबुलेंस का किराया तय किया था। बावजूद इसके एंबुलेंस चालक मनमाने तरीके से किराया वसूल रहे थे।

पूर्व आदेशों के अनुसार सभी एंबुलेंस (आक्सीजन रहित, आक्सीजन युक्त और वेंटीलेटर सपोर्ट) को तीन श्रेणी में बांटकर किराया तय किया गया और मनमानी करने पर शिकायत के लिए कंट्रोल रूम नंबर भी जारी किया गया। पुलिस अधीक्षक यातायात के साथ संभागीय परिवहन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया। बावजूद इसके इन आदेशों की धरातल पर पुष्टि नहीं हुई।

जिसके बाद जिला प्रशासन ने एक बार फिर से सभी तीन श्रेणियों की एंबुलेंस का किराया सूची का पर्चा जगह-जगह चिपका दिया है। साथ ही एंबुलेंस पर भी चिपकाया है। ताकि किसी भी पीड़ित से मनमाना किराया न वसूला जा सके। वहीं सरकार ने पर्चे में शिकायत के लिए कंट्रोल रूम नंबर भी लिखा है। ताकि अगर कोई मनमाने ठंग से किराया मांगता है तो उसकी शिकायत कंट्रोल रूम में की जा सके। शिकायत मिलने पर एंबुलेंस चालक के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जायेगी।

सूची में तय किया किराया

बिना आक्सीजन एंबुलेंस- 10 किलोमीटर का 1000 रुपए

आक्सीजन युक्त एंबुलेंस- 10 किलोमीटर का 1500 रुपए

वेंटीलेटर सपोर्ट एंबुलेंस- 10 किलोमीटर का 2500 रुपए

 

Related posts

उत्तराखंड में हो रही लोगों को घर बुलाने की तैयारी, जानें सीएम रावत का क्या है प्लान?

Mamta Gautam

मुलायम के नाम एनडी तिवारी ने लिखा खत

kumari ashu

सोशल मीडिया पर उमड़ी लोगों की भावनाएं, ट्रेंड कर रहे हैं अटल जी की कविताएं और वीडियो

mohini kushwaha