उत्तराखंड

पांच बार विधायक रहे चुके भारत सिंह रावत का निधन

bharat singh पांच बार विधायक रहे चुके भारत सिंह रावत का निधन

कोटद्वार। 84 साल की उम्र में पूर्व विधायक भारत सिंह रावत का निधन हो गया। कैंसर से पीड़ित भारत सिंह रावत ने अपने कुंभीचैड़ स्थित आवास में दोपहर 12 बजे अंतिम सांस ली। निधन की सूचना मिलते ही उनके आवास पर लोगों का तांता लग गया और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

bharat singh पांच बार विधायक रहे चुके भारत सिंह रावत का निधन

अविभाजित उत्तर प्रदेश में पांच बार विधायक रहे रावत का जन्म रिखणीखाल ब्लॉक की बिचला बदलपुर पट्टी के ग्राम चपड़ेत में सन् 1934 को हुआ था। उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद उन्होंने लैंसडौन के सेंट्रल स्कूल में बतौर शिक्षक अपनी सेवाएं देना शुरू किया था।

रावत के पुत्र प्रदीप रावत उत्तराखंड शिक्षा विभाग में उच्चाधिकारी थे जबकि दिलीप रावत वर्तमान में लैंसडौन से भाजपा विधायक हैं। जबकि दो पुत्र अपना निजी कार्य करते हैं। विधायक दिलीप रावत ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पिछले 6 महीनों से वे काफी बीमार चल रहे थे और हिमालयन अस्पताल से उनका उपचार चल रहा था। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कोटद्वार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें घर वापस भेज दिया था।

Related posts

प्रमुख अर्थशास्त्रियों का भी मानना है कि अर्थव्यवस्था की मंदी का यह दौर अस्थायी है: सीएम रावत

Rani Naqvi

उत्तराखंड: 19 नवंबर को बंद होंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

Rahul

मुख्यमंत्री ने किया डोबरा-चांठी पुल का लोकार्पण, देश का सबसे लम्बा भारी वाहन झूला पुल है डोबरा-चांठी

Samar Khan