featured दुनिया देश

घाटी में घुसपैठ नाकाम, 5 आतंकी ढेर, भारी मात्रा में गोला-बारूद जब्त

army घाटी में घुसपैठ नाकाम, 5 आतंकी ढेर, भारी मात्रा में गोला-बारूद जब्त

इन दिनों घाटी में बेहद ही तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। आए दिन यहां आतंकी घुसपैठ करने में लगे हुए हैं। ऐसे में एक बार फिर से आतंकियों द्वारा घुसपैठ करने का मामला सामने आया है। यह मामला घाटी में मच्छल सेक्टर में सोमवार दोपहर के बाद का है। आतंकियों द्वारा घुसपैठ करने की भनक जैसे ही सेना को लगी तो सेना ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। सेना ने अभी भी अपना ऑपरेशन चलाया हुआ है।

army घाटी में घुसपैठ नाकाम, 5 आतंकी ढेर, भारी मात्रा में गोला-बारूद जब्त
army

आए दिन आतंकियों की हरकत को देखते हुए सुरक्षाबलों को आशंका है कि आतंकवादी और भी अपनी किसी घटिया हरकत को अंजाम दे सकते हैं। कारणवश सुरक्षाबलों ने अपना ऑपरेशन अभी भी चलाया हुआ है और आतंकियों की तलाश की जा रही है। संबंधित मामले में देखने वाली बात यह है कि सुरक्षाबलों द्वारा पांच आतंकियों को मारने के बाद पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी और सुरक्षाबलों की इतनी बड़ी कार्रवाई को देखते हुए पाकिस्तान भी सदमे में आ गया और पाकिस्तानी सेना से एक बार फिर से यह सिद्ध कर दिया की उन्हें आतंकियों की कितनी चिंता है। मारे गए आतंकियों से हताश हुई पाकिस्तानी सेना ने घाटी में उड़ी सेक्टर में गोलीबारी करनी शुरू कर दी।

पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय चौकियों पर भारी गोलीबारी का जवाब भारत की तरफ से दिया गया। लेकिन इस सब के बीच एक भारतीय जवान को गोली लग गई। पाकिस्तान द्वारा की गई इस घटिया हरकत के कारण भारतीय जवान के सिर में गोली लग गई। जिससे उसकी हालत बेहद ही नाजुक बनी हुई है। आपको बता दें कि सेना ने जैसे ही आतंकियों के खिलाफ अपना अभियान शुरू किया तो कायर आतंकी भागने लग गए। सेना ने फिर भी आतंकियों को पीछा किया। ऐसे में आतंकियों ने सेना पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। आतंकियों को सेना की तरफ से करारा जवाब दिया गया। दोनों तरफ से गोलीबारी शांत होने के बाद जब सेना के जवाब मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे तो उन्हें पांच आतंकियों के शव दिखे। सुरक्षाकर्मियों को आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद भी मिला है। जिसे सेना ने जब्त कर लिया है। फिलहाल सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों के खिलाफ अपना ऑपरेशन चला रखा है।

Related posts

आम्रपाली दुबे समेत इन सुपरस्टार की ओर से दी गई श्रध्दांजलि, पोस्ट की कविताएं और वीडियो

mohini kushwaha

Dhanteras 2022: इस तारीख को मनाएं धनतेरस, ना हो कंफ्यूजन , जाने पूजा विधि और मुहूर्त

Rahul

भारत के सामने गिड़गिड़ाते हुए नेपाल ने दिया बड़ा बयान..

Rozy Ali