featured यूपी

मऊ में भीषण सड़क हादसा, खाई में कार पलटने से पांच लोगों की मौत

मऊ में भीषण सड़क हादसा, खाई में कार पलटने से पांच लोगों की मौत

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस दर्दनाक हादसे में चार बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

वहीं, सूचना पर घटनास्‍थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस हादसे का कारण कार चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।

सोनबरसा गांव के पास हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सोनबरसा गांव के समीप बीती देर रात सड़क किनारे बने गड्ढे में फंसकर एक कार पानी से भरी खाई में पलट गई। कार सवारों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना दोहरीघाट एसओ मनोज सिंह को दी। एसपी सुशील कुमार घुले भी एसओ से सूचना मिलते ही घटनास्‍थल पर पहुंचे। हादसे से लोगों को खाई के पानी में पलटी कार से बाहर निकाला गया।

इसके बाद सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट लाया गया। यहां डॉक्टर्स ने ममता, तानिया, दिव्यांश, मयंक और माही को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल महेश और उसकी बहु दीपिका को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

रिश्‍तेदारों के घर जा रहे थे मृतक  

वहीं, पुलिस ने पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना मिलने पर रविवार सुबह एडीएम के. हरि सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। जानकारी के अनुसार, घटना के समय मृतक मधुबन स्थित अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे।

Related posts

आंखों से आंसू के साथ गिर रहे पत्थर, जाने क्या है पूरी सच्चाई

Rani Naqvi

गोरखपुर: पति ने पत्नी की हत्या कर फंदे से लटकाया, पुलिस से कहा गैंगरेप से आहत थी, पढ़िए पूरी खबर

Shailendra Singh

गर्मियों में पेयजल संकट को लेकर मुख्य सचिव ने दिए जिलाधिकारियों को आदेश

lucknow bureua