Breaking News featured देश

सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर पर हुए हमले में अब तक पांच जवान शहीद

jawan सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर पर हुए हमले में अब तक पांच जवान शहीद

श्रीनगर। साल के आखिरी दिन पुलवामा के सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर पर हुए आतंकी हमले में अब तक पांच जवान शहीद हो चुके हैं वहीं तीन घायल भी हो गए हैं।जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। बता दें कि कल अचानक से जवानों पर हमला शुरु हो गया था और बिल्डिंग से आतंकी फायरिंग कर रहे थे।

 

jawan सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर पर हुए हमले में अब तक पांच जवान शहीद

एडिशनल डीजी ने कहा कि हमें इस बात का अंदाजा था कि इस तरह का कोई हमला हो सकता है।हमारे जवान तैयार थे, अब तक तीन आतंकवादी मारे गए हैं। ऑपरेशन अभी जारी है। इसे जल्द खत्म किया जाएगा। एडीजी सीआरपीएफ के मुताबिक एक या दो आतंकी अभी भी छिपे हो सकती है। ऐसे में सवाल ये है कि आतंकी हमले की आशंका होने के बावजूद इतने बड़े हमले को कैसे अंजाम दे दिया गया।

बिते साल ऑपरेशन ऑल आउट के तहत 214 आतंकी अब तक ढेर हो चुकें हैं और हमारे करीब 90जवान शहीद हो गए।पुलवामा में इस आतंकी हमले के लिए जैश एक मोहम्मद आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है। मसूद अजहर जैश ए मोहम्मद का संगठन है।

Related posts

Karnatka: PFI और SDPI नेताओं के घर और दफ्तर पर कर्नाटक पुलिस ने मारा छापा

Rahul

3 साल में बनकर तैयार हुआ उज्जैन महाकाल कॉरिडोर, कल होने जा रहा लोकार्पण, PM करेंगे उद्घाटन

Rahul

श्रीलंका में बुर्का पहनने पर लग सकता है पूर्ण प्रतिबंध, जानें और कौन सा कानून बनेगा

bharatkhabar