featured देश राज्य

कोलकाता में हुए विस्फोट में एक बच्चे और एक महिला समेत पांच लोग घायल,एक की मौत

कोलकाता में हुए विस्फोट में एक बच्चे और एक महिला समेत पांच लोग घायल,एक की मौत

नई दिल्ली:कोलकाता के उत्तरी उपनगर के नगर बाजार इलाके में एक बहुमंजिला इमारत के सामने मंगलवार को हुए विस्फोट में एक बच्चे और एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट की घटना दम दम पुलिस थाना क्षेत्र के काजीपारा में फल की एक दुकान के बाहर सुबह करीब नौ बजे हुई।

 

kolkata कोलकाता में हुए विस्फोट में एक बच्चे और एक महिला समेत पांच लोग घायल,एक की मौत

 

ये भी पढें:

 

आंदोलन कर रहे किसान दिल्ली की चौखट पर पहुंचे ,12 बजे राजनाथ सिंह से करेंगे मुलाकात
महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली के बाद अब ओडिशा में भी प्लास्टिक पर लगा बैन

 

उन्होंने बताया कि घायलों को सरकारी आरजी कार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि विस्फोट की प्रकृति का पता लगाने के लिए एक फॉरेंसिक टीम और खोजी कुत्तों को घटनास्थल पर भेजा गया है। वहीं बैरकपुर सिटी पुलिस कमिश्नरेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘पहले हमे लगा कि यह सिलिंडर विस्फोट था लेकिन ऐसा नहीं था। हम लोग विस्तृत जानकारी हासिल करने की कोशिश में लगे हुए हैं। फॉरेंसिक एक्सपर्ट सीआईडी बम निरोधक दस्ते के साथ क्षेत्र की जांच कर रहे हैं।’

 

इस इमारत में दक्षिणी दम दम नगर निगम के अध्यक्ष पंचू रॉय का कार्यालय भी है। उनका दावा है कि यह विस्फोट उन्हें निशाने पर रखकर किया गया था। रॉय किसी राजनीतिक पार्टी नाम लेते-लेते रूक गए और उन्होंने कहा कि इस हमले के पीछे उसी पार्टी का हाथ है जो पूरे बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोगों पर हमले कर रहे हैं।

 

उन्होंने बताया, ‘‘यह सुनियोजित तरीके से किया गया विस्फोट है। उन्होंने मुझे और अन्य तृणमूल कार्यकर्ताओं को मारने की साजिश रची क्योंकि इससे लोगों में घबराहट पैदा होगी और वह इस क्षेत्र में पैठ बनाएंगे।’

 

ये भी पढें:

 

आंदोलन कर रहे किसान आज दिल्ली पहुंचेगे, पूर्वी दिल्ली में धारा 144 लागू
दिल्ली: छात्रों का आधार डाटा मांगने वाला सर्कुलर वापस लेगी केजरीवाल सरकार

 

By: Ritu Raj

Related posts

कांग्रेस के दिग्गज नेता आनंद शर्मा की माँ का देहांत ,जाने क्या बोले हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर।

Aman Sharma

सवर्णों को आरक्षण का बिल लोकसभा में पास, आज राज्यसभा में पेश होगा बिल

Ankit Tripathi

लगातार बढ़ते जा रहें हैं कोरोना के केस , 24 घंटे में सामने आए 2022 नए मामले

Rahul