featured देश

कोरोना वैक्सीन का पहला टीका, भारत ने अमेरिका को छोड़ा पीछे

एक दिन में दो लाख लोगों को कोरोना टीका लगाकर यूपी रचेगा नया कीर्तिमान

कोरोना के केस दिन प्रतिदिन कम हो रहें हैं । ऐसे में अब चीजे धीरे-धीरे अनलाॅक हो रही है। नए नियमों और शर्तों के साथ चीजे खोली जा रही है। ऐसे में अब नीति आयोग से एक खबर सामने आई है । जिसमें चैंकाने वाला खुलासा हुआ है।

 

वैक्सीन के मामले में अमेरिका को छोड़ा पीछे

नीति आयोग के अनुसार भारत ने कोरोना वैक्सीन के पहले टीके के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है। आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना की पहली वैक्सीन  17.2 करोड़ लोगों को दी गई है। जबकि अमेरिका में लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक 16.9 करोड़ लोगों को ही मिल पाई है। हालांकि सरकार और प्रशासन द्वारा अभी भी यह प्रयास लगाए जा रहें हैं कि जल्द से जल्द सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके।

क्या कहते हैं आंकड़ें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आंकड़ें जारी किए गए है। जिसमें वैक्सीन लगाने वालों का पूरा रिकार्ड बताया गया है। देश में कुल 22.75 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन का टीका लगा है। इनमें से 17.2 करोड़ लोगों को वैक्सीन की एक खुराक दी गई है। हालांकि देश में अब तक 33 लाख 57 हजार 713 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसके अलावा 18 से 44 उम्र वर्ग में 16,23,602 लोगों को वैक्सीन का पहला टीका दिया गया है। वहीं 31,217 लोगों को वैक्सीन का दूसरा टीका भी लगा दिया गया है। गौरतलब है कि 1 मई से टीकाकरण के अभियान को काफी हद तक तेज कर दिया गया है।

 

अन्य राज्यों में बढ़ाई गई वैक्सीन की रफ्तार

देश में अब 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए पहले प्राथमिकता दी जा रही है। इसके अलावा बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल भी टीकाकरण को बढ़ावा दिया है।

गौरतलब है कि कोरोना काल में फ्रंटलाइन वर्कर जैसे पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी वर्कर काम कर रहे थे। उन सभी लोगों को वैक्स्ीन की दोनों डोज लग चुकी है। ताकि उनसे लोगों को कोरोना ना फैले। ऐसे में अब सरकार द्वारा पूरे प्रयास किए जा रहें हैं ताकि सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके।

Related posts

सामने आया पाक का असली रूप, आतंकियों ने कबूली पाक हाईकमान के वीजा देने की बात

Rani Naqvi

काजल अग्रवाल जल्द ही वेब सीरीज ‘लाइव टेलीकास्ट’ में आएंगी नजर, यूट्यूब पर लाॅन्च हुआ ट्रेलर

Aman Sharma

पीएम आवास योजना के तहत 300 लाभार्थियों को सौंपी गयी चाभी

Shailendra Singh