बिज़नेस

राजधानी में सबसे ऊंचे ट्रैक पर दौड़ेगी मेट्रो

delhi metro, run, highest point, track, DMRC, Corridor

नई दिल्ली। दिल्ली राजधानी में मेट्रो पहली बार सबसे ज्यादा ऊंचाई पर दौड़ी। बीते बुधवार को डीएमआरसी ने तीसरे फेज के तहत बने ट्रैक पर पिंक मेट्रो का ट्रायल किया गया। मजलिस पार्क-शिव विहार तक 59 किलोमीटर लंबा पिंक लाइन कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है। मायापुरी और साउथ कैंपस मेट्रो स्टेशन के बीच करीब 7 किलोमीटर में बने ट्रैक की ऊंचाई 23.6 मीटर है, जो 7 मंजिला इमारत के बराबर ऊंची है। यह ट्रैक धौलाकुआं के पास एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के ऊपर से गुजर रहा है। बता दें कि पहले कड़कड़डूमा के पास 19 मीटर ऊंचाई का ट्रैक बन चुका है। 4 जगहों पर पिंक मेट्रो ऊंचाई से पर दौड़ेगी।

delhi metro, run, highest point, track, DMRC, Corridor
delhi metro

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नया ट्रैक बनाने में एयरपोर्ट लाइन मेट्रो और रिंगरोड के बीच ट्रैफिक भी नहीं रोका गया। अफसरों ने इसे डीएमआरसी की इंजीनियरिंग का शानदार नमूना बताया है। नए ट्रैक पर तीन लेवल ट्रैफिक व्यवस्था नजर आएगी। नीचे रोड, उसके ऊपर एक्सप्रेस लाइन और उसके ऊपर तीसरे फेज की नई मेट्रो लाइन। यहां नई लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के बीच 11.90 मीटर का अंतर है। पिंक लाइन कुल 4 जगहों पर पहले और दूसरे फेज में बने मेट्रो कॉरिडोर के ऊपर से गुजरेगी। कड़कड़ड़ूमा (यमुना बैंक-वैशाली लाइन), मयूर विहार (द्वारका सेक्टर 21-नोएडा सिटी सेंटर लाइन), आनंद विहार (यमुना बैंक-वैशाली लाइन) और धौलाकुआं (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन) के ऊपर से पिंक मेट्रो दौड़ेगी।

Related posts

मानसून, आर्थिक आंकड़े, वैश्विक संकेतक तय करेंगे बाजार की दिशा

bharatkhabar

पेट्रोल के दाम में लगातार वृद्धि जारी, डीजल के भाव स्थिर

Trinath Mishra

Petrol Diesel Rate: आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में नहीं हुई बढ़ोतरी, जानिए अपने शहर के रेट

Rahul