Breaking News featured देश

लोकसभा का पहला सत्र: पीएम समेत कई ने ली शपथ, पूछा राहुल कहां हैं?

narendra modi oath 1 लोकसभा का पहला सत्र: पीएम समेत कई ने ली शपथ, पूछा राहुल कहां हैं?

नई दिल्ली। लोस के पहले सत्र में नरेन्द्र मोदी सहित नवनिर्वाचित सदस्यों ने निचले सदन की सदस्यता की शपथ ली। मोदी ने सदन के नेता होने के कारण सबसे पहले और हिन्दी में शपथ ली। सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास ने शपथ लेने के बाद पूछा, ‘राहुल गांधी कहां हैं?’
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रसायन एवं उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी शपथ ली। पहला सत्र शुरू होने पर कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी।
राष्ट्रगान के साथ प्रारम्भ हुए सत्र में कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने सदन की परंपरा के अनुसार कुछ क्षणों का मौन रखने के लिए सदस्यों से कहा। इसके बाद कुमार ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को सात बार सांसद रहे वीरेन्द्र कुमार को लोकसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई।
कुमार ने भाजपा के टिकट पर मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से लोकसभा चुनाव जीता है. वह पहली मोदी सरकार में राज्य मंत्री थे. कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर कुमार लोकसभा के इस सत्र की पहली बैठक की अध्यक्षता करेंगे और नवनिर्वाचित सासंदों को शपथ दिलाएंगे।

Related posts

पेयजल की समस्या से बेहाल जनता, आप कार्यकर्ताओं ने जल संस्थान कार्यालय का किया घेराव

Saurabh

BIRTHDAY: सिर्फ ‘आश्रम’ ही नहीं, इंटरनेट पर भी अपने हॉट अंदाज के साथ आग लगा रही हैं ये एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें

Hemant Jaiman

श्रमिकों, कामगारों के लिए कोरोना आपदा में भी सबसे महफूज ठिकाना बना यूपी

Rani Naqvi